अमेरिकाः कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में प्लेन क्रैश, कई लोगों की मौत, 15 घरों में लगी आग

अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुवार को एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया. यह हादसा सैन डिएगो में हुआ. इस हादसे से 15 घरों में आग भी लग गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैन डिएगो में प्लेन क्रैश के बाद घर में लगी आग.

San Diego Plane Crash: अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुवार को एक प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में कई लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के सैन डिएगो में गुरुवार सुबह कोहरे की वजह से एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया. इस कारण करीब 15 घरों में आग भी लग गई. प्लेन क्रैश करने के बाद हादसे वाली जगह को खाली कराया गया है. न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई.

इस हादसे से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए. जिसमें कई घरों में आग लगी नजर आ रही है. 

एपी की रिपोर्ट में फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद चारों तरफ जेट फ्यूल फैल गया था. ऐसे में हमारा पहला टारगेट यहां मौजूद सभी घरों की तलाशी कर वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है. इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन एपी ने बताया कि कई लोगों की मौत हुई है. 

खबर अपडेट की जा रही है.

Featured Video Of The Day
China Victory Day Parade: Beijing में शक्ति प्रदर्शन कर रहा 'ड्रैगन', Kim Jong और Putin बने मेहमान