"जलती हुई बास्केटबॉल" आसमान से गिरी, जल गया घर, गाड़ी हुई स्वाहा...अधिकारी कर रहे जांच

मिस्टर प्रोसिटा ने KCRA को बताया, "मैंने एक बड़ा धमाका सुना. मुझे धुंए की गंध आई और मैं अपने पोर्च में पहुंचा, तब तक वो पूरा लपटों में घिर चुका था."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नेवादा काउंटी के जिस इलाके में प्रोसिटा रहते हैं वो बेहद शांत इलाका है.

अमेरिका (US) में एक व्यक्तिका घर जलती हुई बास्केटबॉल जैसे दिखने वाले एक उल्कापिंड के गिरने से धराशाई हो गया. अधिकारियों ने एक जांच शुरू कर दी है. NBC से जुड़ी समाचार सेवा KCRA की रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी सामने आई है. डस्टिन प्रोसिटा नेवादा काउंटी में अपने दो कुत्तों के साथ अपने घर में थे जब उन्होंने शुक्रवार रात एक बड़ा धमाका सुना. रिपोर्ट में आगे कई प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से लिखा गया है कि उन्होंने एक जलते हुए गोले को आसमान से गिरते देखा जिसने इस घर, ट्रैवल ट्रेलर और एक पिकअप ट्रक को नुकसान पहुंचाया. 

मिस्टर प्रोसिटा ने KCRA को बताया, "मैंने एक बड़ा धमाका सुना. मुझे धुंए की गंध आई और मैं अपने पोर्च में पहुंचा, तब तक वो पूरा लपटों में घिर चुका था."

Advertisement

नेवादा काउंटी के जिस इलाके में प्रोसिटा रहते हैं वो बेहद शांत इलाका है. उन्होंने कहा, "इस इलाके में रहने वाले लोग कई पीढ़ियों से पशुपालक हैं या रैंचर्स हैं."

Advertisement

फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, स्थानीय समय के अनुसार शाम 7.26pm पर एक कॉल मिली थी और इसके तुरंत बाद अग्निशमन दल को रवाना कर दिया गया.  कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री और फायर प्रोटेक्शन की मदद से इस आग को चार घंटे बाद बुझाया जा सकता.  

Advertisement

KCRA ने बताया कि इस आग में एक कुत्ते की भी मौत हो गई.  अधिकारी इस घटना की वीडियो फुटेज की जांच कर रहे हैं यह समझने के लिए कि क्या इस नुकसान के पीछे की वजह उल्कापिंड का गिरना था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: हमले के बाद भी Kashmir पहुंचे Tourist की बात सुन गर्व होगा | NDTV India
Topics mentioned in this article