अमेरिका के ब्रुकलिन शहर के सबवे स्टेशन पर गोलीबारी की घटना में कम से कम 16 लोग घायल हुई है. प्रशासन की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि गोलीबारी के स्थान से कई अनडिटोनेटेड डिवाइस बरामद किए हैं..
- न्यूयॉर्क पुलिस के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया, "8:27 बजे पुलिस को एक शख्स का कॉल आया जिसने सबवे पर गोली मारे जाने के बारे में जानकारी दी.."
- सिटी के फायर डिपार्टमेंट ने फिलहाल 13 लोगों के हमले में घायल होने की जानकारी दी है. एबीसी न्यूज ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि कम से कम पांच लोगों को 36th स्ट्रीट सबवे स्टेशन पर हुई घटना में गोली मारी गई.
- पुलिस डिपोर्टमेंट ने ट्वीट में जानकारी दी है कि हमले के स्थान पर फिलहाल कोइ सक्रिय विस्फोटक डिवाइस नहीं है. NYPD ने ट्वीट किया है, "कृपया क्षेत्र से दूर रहें." प्रत्यक्षदर्शियों से किसी भी अहम सूचना को लेकर पुलिस से संपर्क करने को कहा गया है.
- न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचल ने कहा है कि उन्हें ताजा घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया गया है. उन्होंने ट्वीट में कहा, 'हम जांच के अपडेट को लेकर जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे. '
- यह घटना अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से नए गन कंट्रोल उपायों की घोषणा के एक दिन बाद सामने आई है. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है और वे न्यूयॉर्क के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.
- लोगों की ओर से ट्वीट की गई तस्वीरों में यात्रियों के कपड़ों को खून से लथपथ दिखाया गया है, वे मेट्रो में पीठ के बल लेटे हुए नजर आ रहे हैं.
- सोशल मीडिया पर आए कुछ फोटो में ब्रुकलिन सववे में मेट्रो कोच के फर्श पर खून देखा जा सकता है. कई ट्विटर यूजर्स ने आशंका जताई है कि यह आतंकी हमला हो सकता है.
- NY1 के अनुसार, संदिग्ध ने कंस्ट्रशन वर्कर की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी और गैस मास्क लगा रखा था.
- सामने आए वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कोच में आग लगा दी गई है और उसने कम से कम आठ लोगों को गोली मारते हुए देखा है.
- वेबसाइट गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, अमेरिका में बड़े स्तर पर गोलीबारी की घटनाएं आम है, यहां आग्नेयास्त्रों से हर साल करीब हजारों मौतें होती हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri