ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल दूसरी बार बनने जा रहे माता-पिता, वैलेंटाइन डे पर ऐलान

इससे पहले इस दंपत्ति ने मई 2019 में एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम आर्ची है. प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल मई 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. पिछले साल जुलाई में मेगन का मिसकैरिज भी हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं.
लंदन:

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी (Prince Harry) और उनकी पत्नी मेगन मर्केल दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं. वैलेंटाइन डे पर उनके प्रवक्ता ने ये खुशी की खबर साझा की है. इस दंपति ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो जारी किया है, जिसमें एक पेड़ के नीचे सभी मुस्कुरा रहे हैं और 39 वर्षीय मर्केल गर्भावस्था के लक्षण दिखा रही हैं.

उनके प्रवक्ता ने दंपत्ति के बड़े बेटे का संदर्भ देते हुए कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि आर्ची बड़ा भाई बनने जा रहा है. दंपत्ति अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद में बहुत खुश हैं."

यह घोषणा ब्रिटिश अखबारों में छपी उस खबर के 37 साल बाद आई है जिसमें प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेज डायना के दूसरी बार माता-पिता बनने से जुड़ी खबर छपी थी. तब डायना दूसरे बच्चे के रूप में प्रिंस हैरी को जन्म देने वाली थीं.

'अपनी सुरक्षा का खर्चा खुद उठाओ', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रिंस हैरी, पत्नी मेघन से कहा था

मेगन और 36 वर्षीय हैरी, जो महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पोते हैं, ने पिछले साल मार्च में फ्रंटलाइन रॉयल ड्यूटी छोड़ दी थी और अब कैलिफोर्निया में रहते हैं. पिछले साल जनवरी में ही प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने ड्यूक ऑफ ससेक्स और डचेस ऑफ ससेक्स की शाही उपाधि छोड़ने का एलान किया था. इससे पहले इस दंपत्ति ने मई 2019 में एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम आर्ची है. प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल मई 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. पिछले साल जुलाई में मेगन का मिसकैरिज भी हुआ था.

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: Dhaka में हिंदुओं पर हमले पर क्या बोले बांग्लादेशी पत्रकार | NDTV India