पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बम विस्फोट; दो पुलिस कर्मियों की मौत, 12 लोग घायल

शुरुआती जांच से पता चला है कि बम को एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था, बम धमाके की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक लग्जरी होटल के पास रविवार को पुलिस की वैन को निशाना बनाकर किए गए एक शक्तिशाली बम धमाके में कम से कम दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई जबकि आठ पुलिस कर्मियों समेत 12 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने कहा, ‘‘शुरुआती जांच से पता चला है कि बम को एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था.''

शाहवानी के मुताबिक बम धमाके में दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. क्वेटा शहर में सेरेना होटल के पास तंजीम स्क्वायर पर खड़ी पुलिस की एक वैन को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया गया.

सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल की घेराबंदी करने के बाद दोषियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए.

इस बम धमाके की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है. बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने इस धमाके की निंदा की है. आतंकवाद निरोधक विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक धमाका आईईडी के जरिए किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire पर Donald Trump का एक और झूठ, MEA ने खोली पोल | Saudi Arabia | BREAKING
Topics mentioned in this article