बाइडन ने कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के दिन को याद किया

बाइडन ने ट्वीट किया, एक साल पहले आज के दिन ही मैंने उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार को चुनने का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय किया था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (फाइल फोटो).
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने एक साल पहले आज ही के दिन कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर चुना था और कहा कि इस सफर में उनके जैसा कोई और दोस्त नहीं हो सकता.डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बाइडन ने 11 अगस्त 2020 को उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के लिए कमला हैरिस के नाम का चयन किया था.

बाइडन ने ट्वीट किया, ‘‘एक साल पहले आज के दिन ही मैंने उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार को चुनने का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय किया था. इस सफर में आपसे बेहतर कोई और साथी नहीं हो सकता था. धन्यवाद कमला हैरिस.''

हैरिस (56) अपने नामांकन के समय तीसरी ऐसी महिला बन गयीं जिन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया. हैरिस के पहले मुख्य दलों से अलास्का की तत्कालीन गवर्नर सारा पालिन 2008 में, और न्यूयार्क की सांसद गेराल्डिन फरेरो 1984 में उम्मीदवार बनी थीं. हालांकि चुनाव में केवल हैरिस को ही जीत मिल सकी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Law पर Supreme Court का बड़ा स्टेटमेंट | अगली सुनवाई तक क्या नहीं बदलेगा? | Waqf Amendment Case
Topics mentioned in this article