पाकिस्तान के एफएम रेडियो केंद्रों से भारतीय गीतों के प्रसारण पर रोक

पाकिस्तान प्रसारण संघ (पीबीए) के महासचिव शकील मसूद ने कहा, ‘‘पीबीए ने तत्काल प्रभाव से देशभर के पाकिस्तानी एफएम रेडियो केंद्रों से भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया है.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
लाहौर:

पाकिस्तान के एफएम रेडियो केंद्रों ने बृहस्पतिवार को भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया. यह कदम पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच पैदा हुए तनाव के बीच उठाया गया है जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

पाकिस्तान प्रसारण संघ (पीबीए) के महासचिव शकील मसूद ने कहा, ‘‘पीबीए ने तत्काल प्रभाव से देशभर के पाकिस्तानी एफएम रेडियो केंद्रों से भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया है.'' भारतीय गाने, विशेषकर लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे महान गायकों के गाने पाकिस्तानियों के बीच लोकप्रिय हैं और इन्हें यहां एफएम रेडियो केंद्रों पर प्रतिदिन बजाया जाता है.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने पीबीए के निर्णय की सराहना की है. पीबीए को लिखे पत्र में तरार ने कहा, ‘‘पीबीए का देशभक्तिपूर्ण कदम अत्यंत सराहनीय है और यह पूरे देश की सामूहिक भावना को दर्शाता है.''

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एफएम केंद्रों पर भारतीय गानों पर प्रतिबंध लगाना दर्शाता है कि ‘‘हम सभी ऐसे कठिन समय में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और मूल मूल्यों का समर्थन करने के लिए एकजुट हैं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Terrorists को ढेर करने के लिए Operation का नाम Mahadev ही क्यों रखा? | Parliament Monsoon Session