चीन में BBC के प्रसारण पर लगाई गई रोक, शिनजियांग और कोरोना की खबरों से नाराज

चीन के सरकारी मीडिया ने कहा कि BBC World News ने प्रसारण के दिशानिर्देशों का गंभीर उल्लंघन किया. दिशानिर्देशों में कहा गया है कि समाचार सत्यता और उचित होना चाहिए. साथ ही यह चीन के राष्ट्रीय हितों को चोट पहुंचाने वाला नहीं होना चाहिए 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चीन में BBC के प्रसारण पर लगाई गई रोक, शिनजियांग और कोरोना की खबरों से नाराज
BBC World News पर फर्जी खबरें दिखाने का लगा आरोप
बीजिंग:

चीन ने दुनिया के मशहूर मीडिया समूह बीबीसी के देश के अंदर प्रसारण पर रोक लगा दी है. चीन सरकार का आरोप है कि बीबीसी ने शिनजियांग प्रांत और कोविड-19 को लेकर बहुत सारी झूठी खबरें प्रसारित कीं. इस फैसले को लेकर कहा गया है कि फर्जी खबर प्रसारित करने के किसी भी कदम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

आदेश में कहा गया है कि बीबीसी वर्ल्ड न्यूज (BBC World News) ने कंटेंट से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है. लिहाजा सरकारी फिल्म, टीवी और रेडियो प्रशासन (China Film, TV and Radio Administration) ने बीबीसी को प्रसारण करने की मंजूरी रोक दी है. उसके सालाना मंजूरी के आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया है. चीन के स्टेट फिल्म, टीवी और रेडियो एडमिनिस्ट्रेशन ने यह जानकारी दी.

चीन के सरकारी मीडिया ने कहा कि बीबीसी वर्ल्ड न्यूज ने प्रसारण के दिशानिर्देशों का गंभीर उल्लंघन किया. दिशानिर्देशों में कहा गया है कि समाचार सत्यता और उचित होना चाहिए. साथ ही यह चीन के राष्ट्रीय हितों को चोट पहुंचाने वाला नहीं होना चाहिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Amrit Sanan: आज अमृत स्नान...बेहद ही उम्दा इंतज़ाम, श्रद्धालुओं ने ऐसे जाहिर की ख़ुशी
Topics mentioned in this article