बलूच लड़ाकों ने अब ISI को दी गहरी चोट, बाबुल मुहम्मद हस्सानी को दी मौत!

GDA ग्राउंड, क्वेटा में भी हमला होता है मोहम्मद नबी खिलजी पर. ये वही शख्स है जो 'तहरीक-ए-जवान-ए-पाकिस्तान' का अध्यक्ष है और सेना के लिए नौजवानों की भर्ती करता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बलूचिस्तान की धरती पर फिर गूंजे धमाके और ISI का खासमखास एजेंट उड़ गया. बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान को ऐसा झटका दिया है, जिसे संभालना अब सेना और ISI के बस की बात नहीं रही. दरअसल, 27 मई की रात बलूच लिबरेशन आर्मी यानी BLA की स्पेशल टैक्टिकल यूनिट ने क्वेटा के बरूरी रोड पर एक ऑपरेशन चलाया. टारगेट था – बाबुल मुहम्मद हस्सानी. वही ISI का एजेंट, जो बलूच युवाओं का शोषण करता था, टॉर्चर रूम चलाता था और पाक फौज का हमदर्दी था.

BLA ने उसकी गाड़ी पर एक मैग्नेटिक IED लगाया और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. ISI का ये खास एजेंट वहीं ढेर हो गया. उसका साथी मुहम्मद अमीन अब ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. ये कोई मामूली एजेंट नहीं था. बाबुल हस्सानी, जिहादी स्क्वॉड एजेंट जकारिया हस्सानी का करीबी था. कलात में हथियारों से लैस गैंग चलाता था. बलूच युवाओं को अगवा करता, यातना देता और सेना के लिए ज़मीन तैयार करता था, लेकिन बलूचिस्तान अब चुप नहीं है. अब BLA ने साफ कहा है कि जो पाकिस्तानी सेना का दलाल बनेगा, उसका अंजाम बाबुल जैसा ही होगा.

बात यहीं खत्म नहीं होती. BLA ने मस्तुंग में पुलिस स्टेशन पर धावा बोला. चौकियां जलाईं, गाड़ियां तोड़ीं और हथियार उठाए. लेवीज़ के 6 जवानों को बंधक बनाने की भी बात सामने आई, लेकिन बलूच पहचान के आधार पर उन्हें रिहा कर दिया. ये बताने के लिए कि लड़ाई पाकिस्तानी सेना से है, अवाम से नहीं. खडकोचा में भी हमला हुआ . 2 सैनिक की मौत की खबर फैली, और सुरक्षा वाहन तबाह कर दिए गए.

GDA ग्राउंड, क्वेटा में भी हमला होता है मोहम्मद नबी खिलजी पर. ये वही शख्स है जो 'तहरीक-ए-जवान-ए-पाकिस्तान' का अध्यक्ष है और सेना के लिए नौजवानों की भर्ती करता है. BLA के मुताबिक, ये भी ISI का एजेंट है. हमले में खिलजी गंभीर रूप से घायल हुआ और BLA ने फिर चेतावनी दे दी कि जो भी पाकिस्तानी सेना का साथ देगा, वो जिंदा नहीं बचेगा.  बलूचिस्तान की आवाज़ अब बगावत की दहाड़ में बदल चुकी है. BLA कोई छोटा-मोटा संगठन नहीं रहा. ये अब ऑपरेशन, टारगेटेड किलिंग और हथियारों की ताक़त से ISI और पाक सेना को दिन में तारे दिखा रहा है. पाकिस्तान के लिए अब ये सिर्फ 'गृह समस्या' नहीं, एक फुल-स्केल विद्रोह बन चुका है. हर धमाके के साथ पाकिस्तान की जड़ें हिल रही हैं…और बलूचों की मांग है – आज़ादी. 

Featured Video Of The Day
Trump Warns Iran: Trump का इशारा "मदद रास्ते में है!" हमला तय? | US Military action against Iran?