ऑस्ट्रेलिया : भारतीय मूल के शख्स ने एक्स गर्लफ्रेंड को तार से बांधकर जिंदा दफनाया

आरोपी ने जसमीन कौर के गले पर चीरे लगाने के बाद उसे एक कब्र में दफना दिया हालांकि इन चोटों व कब्र में डाले जाने के बाद भी उसकी तत्काल मृत्यु नहीं हुई थी और 6 मार्च के आसपास जब उसकी मौत हुई तो उससे पहले उसे काफी कष्ट झेलना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भारतीय मूल के शख्स ने एक्स गर्लफ्रेंड को तारों से बांधकर जिंदा दफनाया

दिल दहला देने वाली प्रतिशोध की एक घटना में पूर्व प्रेमी ने 21-वर्षीया युवती का अपहरण करके उसे कार से करीब 650 किलोमीटर दूर ले जाकर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के फ्लिंडर्स रेंज्स में जिंदा दफन कर दिया. अदालत को यह जानकारी दी गई. ऑस्ट्रेलिया में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही भारतीय मूल की पीड़िता जसमीन कौर (21) ने आरोपी युवक के खिलाफ पीछा करने की शिकायत की थी. आरोपी युवक भी भारत का मूल निवासी है.

एडिलेड शहर के तारिकजोत सिंह ने मार्च 2021 में हत्या कर दी थी. इसके एक महीने पहले  जसमीन कौर ने पुलिस में सिंह के खिलाफ पीछा किए जाने को लेकर शिकायत की थी।.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में बुधवार को आई खबरों के अनुसार, जसमीन कौर का पांच मार्च, 2021 को उनके कार्यस्थल से अपहरण कर लिया गया था. सिंह ने फ्लैट में अपने साथ रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी कार मांगी थी और वह जसमीन कौर को कार की डिक्की में बंद करके 644 किलोमीटर से अधिक दूर ले गया था.

उसने जसमीन कौर के गले पर चीरे लगाने के बाद उसे एक कब्र में दफना दिया हालांकि इन चोटों व कब्र में डाले जाने के बाद भी उसकी तत्काल मृत्यु नहीं हुई थी और 6 मार्च के आसपास जब उसकी मौत हुई तो उससे पहले उसे काफी कष्ट झेलना पड़ा.

सिंह ने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया, लेकिन बुधवार को उच्चतम न्यायालय में सजा सुनाए जाने के दौरान उसके अपराध का भयावह विवरण सामने आया. अभियोजक कारमेन मैटिओ ने कहा कि हत्या एक झटके में नहीं हुई थी और कौर को “कष्ट झेलना पड़ा”. मैटिओ ने कहा, “उसे होश-ओ-हवास में वह पीड़ा झेलनी पड़ी होगी.''

अदालत में बहस के दौरान जसमीन कौर की मां समेत उनके परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद थे. अदालत को बताया गया कि सिंह ने हत्या की योजना बनाई, क्योंकि वह अपने रिश्ते के टूटने से उबरने में असमर्थ था. मैटिओ ने कहा, “जिस तरह से जसमीन की हत्या की गई, वह वास्तव में क्रूरता का एक असामान्य स्तर था.” उन्होंने कहा, “यह ज्ञात नहीं है कि उसका गला कब काटा गया था, यह भी नहीं पता है कि कब और कैसे उसे कब्र में दफन किया गया और यह ज्ञात नहीं है कि कब्र को कब खोदा गया था.” लेकिन जब कब्र से शव निकाला गया तो वह तारों से बंधा हुआ था. आंखों पर भी पट्टी बंधी थी.

Advertisement

अभियोजन पक्ष का मानना है कि जब उसे दफनाए जाने की तैयारी हो रही होगी तब भी वह जीवित होगी. उन्होंने कहा, “(यह) एक हत्या थी जो प्रतिशोध की भावना से या बदले की कार्रवाई के रूप में की गई थी.” सिंह ने कौर की मृत्यु से पहले उन्हें कई संदेश लिखे, जिन्हें उन्होंने कभी नहीं भेजा.

एक संदेश में कहा गया है, “तुम्हारा दुर्भाग्य है कि मैं अब भी जीवित हूं, इंतजार करो और देखो, जवाब मिलेगा, हर एक को जवाब मिलेगा.” सिंह ने शुरू में हत्या से इनकार किया और कहा कि कौर ने आत्महत्या की थी तथा उसने शव को दफना दिया था, लेकिन इस साल की शुरुआत में मुकदमा चलने से पहले उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe