स्पेन के नाइट क्लब में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत, चार घायल

इस घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें 22 और 25 वर्ष की दो महिलाएं और 40 साल की आयु के दो पुरुष शामिल हैं. इन सभी को धुंए के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मैड्रिड:

दक्षिण-पूर्वी स्पेन के मर्सिया में रविवार की सुबह एक नाइट क्लब में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. इमरजेंसी सर्विसेज ने कहा, आग में चार अन्य घायल हो गए.

सोशल मीडिया पर एक बयान में इमरजेंसी सर्विसेज ने कहा कि ताजा गिनती में "छह गंभीर पीड़ितों" को दर्ज किया गया है. उसने कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे (0400 GMT) नाइट क्लब में आग लगने का अलर्ट मिलने के बाद बचावकर्मी इमारत में घुसने में कामयाब रहे.

उन्होंने कहा कि वे अंततः लगभग 0800 GMT में प्रवेश करने में सफल रहे और चार शवों को खोज लिया. फिर लगभग 40 मिनट बाद दो अन्य शवों मिले.
  
इस घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें 22 और 25 वर्ष की दो महिलाएं और 40 साल की आयु के दो पुरुष शामिल हैं. इन सभी को धुंए के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही थी.

इमरजेंसी सर्विसेज की ओर से जारी की गई तस्वीरों के अनुसार, आग "टीट्रे" नाइट क्लब में लगी, जिसे "फोंडा मिलाग्रोस" भी कहा जाता है. तस्वीरों में दिख रहा है कि फायर ट्रकों से क्लब पर पानी की छिड़का जा रहा है. नाइट क्लब की इमारत की छत से गहरा धुआं निकलता दिख रहा है.

मर्सिया टाउन हॉल ने कहा, "टीट्रे नाइट क्लब में लगी आग को बुझाने के लिए इमरजेंसी सर्विसेज अभी भी कड़ी मेहनत कर रही है." मर्सिया टाउन हॉल ने कहा कि उसे इस दुर्घटना पर "गहरा अफसोस" है और प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण - शुभ या अशुभ? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article