एस्ट्राजेनेका की ब्रिटेन को एक सप्ताह में कोविड-19 टीके की 20 लाख खुराकों देने की योजना :खबर

ऑक्सफोर्ड के टीके का भारत में उत्पादन पुणे की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है. पता चला है कि भारत ने टीकों की पांच करोड़ से अधिक खुराक की व्यवस्था कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लंदन:

ब्रिटेन में कोविड-19 रोधी टीकों की पर्याप्त आपूर्तियों को लेकर बढ़ते दबाव के बीच फार्मास्युटिकल कंपनियों ने सरकार के इन दावों पर पलटवार किया है कि पर्याप्त टीकों का बंदोबस्त करने की एक सीमा है. कंपनियों ने कहा कि उनकी तरफ से कोई दिक्कत नहीं है. एस्ट्राजेनेका का कहना है कि उसे एक पखवाड़े के अंदर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित टीके की हर सप्ताह 20 लाख खुराकों की आपूर्ति की उम्मीद है, वहीं फाइजर बायोएनटेक ने कहा कि उसने ब्रिटेन को ‘लाखों की संख्या' में खुराक भेजी हैं.

फाइजर और ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के टीकों को ब्रिटेन में टीकाकरण के लिए मंजूरी मिल चुकी है. एस्ट्राजेनेका के एक सूत्र ने ‘द टाइम्स' अखबार को बताया, ‘‘जनवरी के तीसरे सप्ताह तक हमें प्रति सप्ताह 20 लाख खुराक मिल जानी चाहिए.''

फाइजर के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ब्रिटेन को आपूर्ति सही दिशा में है और हमारी सहमति के कार्यक्रम के अनुसार बढ़ रही है.'' इस बीच ‘द डेली टेलीग्राफ' अखबार ने लिखा कि इस तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या ब्रिटेन और अधिक खुराक तैयार कर सकता है जिस तरह भारत ने पहले ही टीकों का बड़ा भंडार जमा कर लिया है.

ऑक्सफोर्ड के टीके का भारत में उत्पादन पुणे की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है. पता चला है कि भारत ने टीकों की पांच करोड़ से अधिक खुराक की व्यवस्था कर ली है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death: Punjab के एक गांव में पैदा होने से लेकर India के Prime Minister बनने तक का सफर
Topics mentioned in this article