Apple कंपनी India में मुनाफे पर झूमी, कहा- उम्मीद से अधिक हैं शानदार नतीजे

एपल कंपनी (Apple Company) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक ( CEO Tim Cook) ने कहा कि यह राजस्व (Revenue) उनकी उम्मीदों से अधिक है क्योंकि आपूर्ति श्रृंखला (Supply Chain) में अवरोध तथा रूस (Russia) में कारोबार पर प्रभाव जैसी कई चुनौतियां थीं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Apple कंपनी का भारत में जून 2022 में खत्म तिमाही में राजस्व 83 अरब डॉलर रहा (File Photo)
न्यूयॉर्क:

प्रौद्योगिकी क्षेत्र (Tech Sector) की दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) का जून तिमाही में भारत में राजस्व (Revenue) ‘‘लगभग दोगुना'' हो गया है. इससे पहले कंपनी ने बताया था कि जून 2022 में खत्म तिमाही में उसका राजस्व 83 अरब डॉलर रहा है. एप्पल ने वित्त वर्ष 2021-22 में 25 जून को खत्म तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की बृहस्पतिवार को घोषणा की. कंपनी ने कहा कि उसे 83 अरब डॉलर का राजस्व मिला है जो सालाना आधार पर दो फीसदी अधिक है.

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक (Tim Cook) ने कहा कि यह राजस्व उनकी उम्मीदों से अधिक है क्योंकि आपूर्ति श्रृंखला में अवरोध तथा रूस में कारोबार पर प्रभाव जैसी कई चुनौतियां थीं.

कुक ने कहा, ‘‘अमेरिका (US) , यूरोप (Europe) और बाकी के एशिया प्रशांत क्षेत्र (Asia Pacific) में जून तिमाही के शानदार नतीजे आए हैं. विकसित और उभरते बाजारों (Developing Markets) में जून तिमाही के अच्छे नतीजे रहे हैं जिनमें ब्राजील (Brazil) , इंडोनेशिया (Indonesia) और वियतनाम (Vietnam) में दहाई अंकों की मजबूत वृद्धि दर्ज की और भारत (India) में राजस्व लगभग दोगुना हो गया है.''

Advertisement

एप्पल के मुख्य वित्तीय अधिकारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष लुका माइस्ट्री ने कहा कि उद्यम बाजार में एप्पल के उपभोक्ता कंपनी के उत्पादों में लगातार निवेश बढ़ा रहे हैं, यह प्रतिभाओं को आकर्षित करने और अपने साथ बनाए रखने की उनकी रणनीति है.

Advertisement

उन्होंने भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी विप्रो (Wipro) का उदाहरण दिया और उसे एक और बड़ा वैश्विक उद्यम उपभोक्ता बताया. उन्होंने कहा कि विप्रो ‘‘एम1 के साथ मैकबुक एयर'' में निवेश कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: मुंबई की 146 साल पुरानी मस्जिद पर वक्फ का दावा | Mumbai News | City Center