कनाडा की नई विदेश मंत्री बनीं भारतीय मूल की अनीता आनंद, भगवद गीता के साथ ली शपथ- जानें उनके बारे में सबकुछ

Anita Anand's profile: प्रधान मंत्री मार्क कार्नी ने अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया है. भारतीय मूल की अनीता आनंद को विदेश मंत्री बनाया गया है. जानिए भारत से उनका कैसा कनेक्शन है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anita Anand's profile: अनीता आनंद ने गीता पर हाथ रखकर पद की शपथ ली

कनाडा से भारत के लिए एक बड़ी खबर आई है. प्रधान मंत्री मार्क कार्नी ने अपनी कैबिनेट में एक बड़ा फेरबदल करते हुए कनाडाई राजनेता अनीता आनंद (Anita Anand's profile) को नए विदेश मंत्री के रूप में शपथ दिलाई है. भारतीय मूल की अनीता आनंद ने पहले कनाडा की रक्षा मंत्री सहित कई भूमिकाओं में काम कर चुकी हैं. उन्होंने विदेश मंत्री के पद पर मेलानी जोली का स्थान लिया है, जिन्हें अब उद्योग मंत्री बना दिया गया है. कनाडा की लिबरल पार्टी की एक सीनियर मेंबर, 58 साल की अनीता आनंद ने हिंदू धर्मग्रंथ भगवद गीता पर हाथ रखकर पद की शपथ ली. उन्होंने इसे एक परंपरा बनाया है, जिसका पालन उन्होंने पिछली कैबिनेट नियुक्तियों में भी किया था. यह फेरबदल तब हुआ है जब प्रधान मंत्री कार्नी ने अपनी नवनिर्वाचित लिबरल कैबिनेट को पूरी तरह से उलटा-पलटा है, जिसमें 28 मंत्री शामिल हैं.

विदेश मंत्री पद की शपथ लेने के बाद, अनीता आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कनाडा के विदेश मामलों की मंत्री बनाए जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं एक सुरक्षित, निष्पक्ष दुनिया बनाने और कनाडाई लोगों के लिए काम करने के लिए प्रधान मंत्री मार्क कार्नी और हमारी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं."

कौन हैं अनीता आनंद?

अनीता आनंद ने इसबार का यानी 2025 का संघीय चुनाव ओकविले ईस्ट से जीता है. उन्होंने पहले 2019 से 2025 तक हाउस ऑफ कॉमन्स में ओकविले राइडिंग सीट का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने सार्वजनिक सेवा और खरीद मंत्री, राष्ट्रीय रक्षा, परिवहन और आंतरिक व्यापार मंत्री और ट्रेजरी बोर्ड की अध्यक्ष सहित कई प्रमुख विभागों को संभाला है.

Advertisement

अनीता आनंद का जन्म 20 मई, 1967 को केंटविले, नोवा स्कोटिया में हुआ था. वो भारतीय आप्रवासी डॉक्टर माता-पिता, सरोज डी राम और एसवी आनंद की बेटी हैं. उनके माता-पिता 1960 के दशक की शुरुआत में भारत से कनाडा चले गए थे. उनकी मां पंजाब से हैं और पिता तमिलनाडु से हैं. उनकी दो बहनें हैं, गीता और सोनिया.

Advertisement
1985 में, जब अनीता 18 वर्ष की थीं, वो ओंटारियो चली गईं. यहां उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में एकेडमिक डिग्री हासिल की और बाद में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से न्यायशास्त्र में बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) पूरा किया. इसके बाद उन्होंने क्रमशः डलहौजी यूनिवर्सिटी और टोरंटो यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इन सालों में अनीता आनंद ने कानून, शिक्षण और सार्वजनिक सेवा में एक मजबूत करियर बनाया.

अनीता आनंद ने 1995 में एक कनाडाई वकील और बिजनेस एक्जीक्यूटिव जॉन नोल्टन से शादी की. उनके चार बच्चे हैं और वे ओकविले में रहते हैं. वह 2019 में कनाडा के फेडरल कैबिनेट में सेवा देने वाली पहली हिंदू बनीं. तब से अबतक उन्होंने अपने अनुशासित और केंद्रित दृष्टिकोण के लिए प्रशंसा अर्जित की, खासकर कनाडा के रक्षा मंत्री के रूप में अपने काम के लिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: राष्ट्रविरोधी पोस्ट के खिलाफ यूपी पुलिस की जंग | Do Dooni Chaar