नए साल के मौके पर अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में एक पिकअप ट्रक ने 15 लोगों को कुचल दिया और इसी के कुछ देर बाद लास वेगस में ट्रंप टावर के बाहर टेस्ला ट्रक में विस्फोट हुआ था. माना जा रहा है कि ये दोनों घटनाएं एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं और इनका आतंकी कनेक्शन है. इसी बीच न्यू ऑरलियन्स में पिकअप ट्रक का वीडियो सामने आया है.
सुरक्षा कैमरे में कैद फुटेज में संदिग्ध आतंकवादी शम्सुद्दीन जब्बार को नए साल के दिन न्यू ऑरलियन्स के भीड़ भरे बॉर्बन स्ट्रीट पर अपने पिकअप ट्रक से रौंदते हुए देखा जा सकता है. इस घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है टेक्सास की प्लेट वाले और आईएसआईएस के झंडे वाले व्हाइट पिकअप ट्रक को लेकर जब्बार ट्रैफिक से भरी कनाल स्ट्रीट से ले जा रहा है और फिर वह बार्बन स्ट्रीट पर एक शार्प टर्न ले लेता है.
एक अन्य वीडियो में व्हाइट फोर्ड पिकअप ट्रक को नए साल के दिन भीड़ भरे फ्रेंच क्वार्टर से तेजी से गुजरते हुए देखा जा सकता है और इस दौरान पार्टी के लिए आए लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं.
नववर्ष के दिन न्यू ऑरलियन्स के भीड़ भरे फ्रेंच क्वार्टर में अपने ट्रक पर आईएसआईएस का झंडा लगाए अमेरिकी सेना के पूर्व सैनिक जब्बार ने कई लोगों को कुचल दिया, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए.