अमेरिका में तूफान से भारी तबाही, 17 की मौत, टूट गए घर, जंगल जलकर राख

US Storm: टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ़ पब्लिक सेफ्टी के मुताबिक, तेज़ हवाओं, धूल भरे तूफ़ानों और पास के जंगल में लगी भीषण आग से निकलने वाले धुएं की वजह से हालात और भी बिगड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका में तूफान से भारी तबाही.
वॉशिंगटन:

अमेरिका के कुछ हिस्सों में तूफान ने जमकर तबाही (US Tornadoes) मचाई है. इस घटना में करीब 17 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मिसौरी, टेक्सास और अर्कांसस में आए इस भयंकर तूफान में करीब 17 लोगों की जान चली गई. वहीं बहुत से घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. कई घरों में तो आग भी लग गई.जंगल भी सुरक्षित नहीं बचे. तूफानी हवाओं की वजह से हजारों वर्ग किमी जंगल जलकर राख हो गए. 

अमेरिका में भीषण तूफान से तबाही

राज्य के गवर्नर माइक केहो के एक बयान के मुताबिक, 19 बवंडर क्षेत्र से गुज़रने की वजह से शनिवार सुबह मिसौरी में  करीब 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं अर्कांसस में 3 लोगों की मौत और 29 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. मरने वालों का ये शुरुआती आंकड़ा है. ये संख्या और भी बढ़ सकती है. 

(अमेरिका में भीषण तूफान से तबाही)

तेज हवाएं, धूल भरी आंधी, सुलग गए जंगल

टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ़ पब्लिक सेफ्टी के मुताबिक, तेज़ हवाओं, धूल भरे तूफ़ानों और पास के जंगल में लगी भीषण आग से निकलने वाले धुएं की वजह से बुरा हाल हो गया.  खराब मौसम की वजह से टेक्सास में कार दुर्घटनाएं भी हुईं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई.

विभाग की एक सार्जेंट सिंडी बार्कले ने कहा कि हमारे यहां पहले भी बड़े पैमाने पर तूफ़ान आए हैं, लेकिन वह इतने भयानक  नहीं थे. लेकिन ये तूफान बहुत ही भयानक था. उन्होंने कहा कि जब वह दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं तो कई बार उन्हें अपनी कार के हुड के पीछे का हिस्सा भी मुश्किल से दिखाई दे रहा था. बता दें कि अमेरिका के दक्षिणी राज्यों में इन तूफानों का जोखिम सबसे ज्यादा है. 

'चेतावनी मिलने से पहले घर छोड़ दें'

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में शुक्रवार रात से अब तक करीब 25 बवंडर आ चुके हैं, जिससे मिसिसिपी और अलबामा में रविवार सुबह तक भयंकर तूफान आने का जोखिम ज्यादा है. इस तूफान को देखते हुए   अधिकारियों ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे किसी भी चेतावनी के जारी होने से पहले अपने मोबाइल होम्स को खाली कर दें. इस भयंकर तूफान के फैलने का खतरा रविवार तक वाशिंगटन समेत पूर्वी जॉर्जिया, कैरोलिनास और मध्य-अटलांटिक तक बढ़ गया है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News: India Bloc Protest | Dharali Rescue Operation | Saiyaara Box Office Collection | Weather