अमेरिका में ये हो क्या रहा है, अब फिलोडेल्फिया में हुआ प्लेन क्रैश, कई घरों में लगी आग

फिलाडेल्फिया (Philadelphia) आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि यह एक "बड़ी घटना" है. इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिलाडेल्फिया:

अमेरिकी मीडिया की खबर के अनुसार फिलाडेल्फिया (Philadelphia) शहर में एक विमान हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक एक शॉपिंग मॉल के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 2 लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार यह हादसा शॉपिंग मॉल के सामने हुआ. अब तक हताहतों की संख्या कितनी है इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि आशंका है कि इस घटना में कई लोग हताहत हुए हैं. 

फिलाडेल्फिया आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि यह एक "बड़ी घटना" है, हालांकि घटना को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी गयी है.  सोशल मीडिया साइट एक्स पर बताया गया है कि "रूजवेल्ट मॉल के सामने उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया में कॉटमैन और बुस्टेलटन एवेन्यू के पास यह घटना हुई. इलाके में सड़कों को बंद कर दिया गया है और लोगों को वहां जाने से बचने की सलाह दी गई है."

इस घटना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गयी है. यह दुर्घटना वाशिंगटन के रीगन एयरपोर्ट के पास एक यात्री जेट और सैन्य हेलीकॉप्टर की टक्कर के ठीक दो दिन बाद हुई है. 

Featured Video Of The Day
Iran War Alert: Trump के 'Ultimate Strike' प्लान पर Israel ने अचानक क्यों लगाया ब्रेक?
Topics mentioned in this article