अमेरिका : बेटे के साथ भोजन करना चाहते थे माता-पिता, स्कूल के कैफेटेरिया में घुसने का आरोप, हुए गिरफ्तार

कैलिफ़ोर्निया स्कूल एरिया डिस्ट्रिक्ट की सुपरिंटेंडेंट लॉरा जैकब के बताया कि यह घटना पिट्सबर्ग के बाहर वाशिंगटन काउंटी में सुबह 10:45 बजे हुई. एक अज्ञात माता-पिता, पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में अपने बेटे के स्कूल में आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पैरेंट ने मीटिंग रूम में जाने के लिए सभी निर्देशों की अवहेलना की.
फाइल फोटो

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक अजीब मामला देखने को मिला है. यहां एक पैरेंट्स को बेटे के स्कूल के कैफेटेरिया में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, माता-पिता अपने बेटे के साथ लंच करना चाहते थे. ऐसे में पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं इस मामले पर स्कूल प्रशासन का कहना है कि इनकी पहचान नहीं हो पाई है.

कैलिफ़ोर्निया स्कूल एरिया डिस्ट्रिक्ट की सुपरिंटेंडेंट लॉरा जैकब के बताया कि यह घटना पिट्सबर्ग के बाहर वाशिंगटन काउंटी में सुबह 10:45 बजे हुई. एक अज्ञात माता-पिता, पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में अपने बेटे के स्कूल में आए थे. ऐसे में वे लोग स्कूल के कैफेटेरिया में घुस गए. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि इन्होंने स्कूल के नियमों का उल्लंघन किया है.

लॉरा जैकब ने जानकारी दी कि पैरेंट ने मीटिंग रूम में जाने के लिए सभी निर्देशों की अवहेलना की. वे बेटे के साथ दोपहर का भोजन करने के लिए कैफेटेरिया में चले गए. अंत में स्कूल स्टाफ और पुलिस की मदद से उन्हें बिल्डिंग के बाहर लाया गया और हथकड़ी पहनाकर गिरफ्तार कर लिया गया.

जैकब ने कहा, "यदि कोई माता-पिता या कोई अन्य व्यक्ति इमारत में बिना निगरानी के प्रवेश करके इन प्रोटोकॉल की अवहेलना करता है, तो यह स्कूल सुरक्षा का उल्लंघन है, जिसके परिणामस्वरूप अतिचार कानूनों और स्कूल सुरक्षा नीतियों के तहत गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई की जा सकती है." कैलिफ़ोर्निया पुलिस ने इस मामले पर अतिरिक्त जानकारी देने से मना किया है.

इसे भी पढ़ें- अमेरिका ने मालदीव को बताया 'प्रमुख भागीदार', सहयोग मजबूत करने की दिखाई प्रतिबद्धता


 

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bihar Bulldozer Action: 'योगी मॉडल' से मनचलों का इलाज! | CM Yogi