अमेरिका में घर में घुसकर दो सांसदों को गोली मारी, एक की मौत, ट्रंप बोले- हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी

अमेरिका में घर में घुसकर दो सांसदों को गोली मारी गई है. इस गोलीबारी में एक सांसद की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अमेरिका में दो सांसदों को घर में घुसकर गोली मारी गई है. इस गोलीबारी में एक सासंद की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के मिनेसोटा के दो डेमोक्रेटिक सांसदों को गोली मारी गई. पहली घटना में डेमोक्रेटिक स्टेट रिप्रेजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन की मौत हो गई है. साथ ही उनके पति मार्क की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

दूसरी घटना में डेमोक्रेटिक स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी येवेट को कई गोलियां मारी गई हैं. दोनों घायल हैं. दोनों की सर्जरी हुई है और डॉक्टरों को उम्मीद है कि वे बच जाएंगे. 


इधर हमलावर अभी तक फरार बताया जा रहा है. जांच में लगे पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर ने बंदूकधारी पुलिस अधिकारी का हुलिया धारण कर रखा है. उसकी वर्दी देखकर कोई भी उसे असली पुलिस वाला ही समझेगा. जांच में जुटे जवानों ने हमलावर की कार को जब्त कर लिया है.

मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने इस घटना की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि यह हमला राजनीतिक वजह से किया गया लगता है.

इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बयान भी सामने आया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मुझे मिनेसोटा में हुई भयानक गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है, जो राज्य के सांसदों के खिलाफ टारगेट कर किया गया अटैक मालूम होता है. हमारे अटॉर्नी जनरल, पाम बॉन्डी और FBI स्थिति की जांच कर रहे हैं, और वे कानून की पूरी सीमा तक इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति पर मुकदमा चलाएंगे. संयुक्त राज्य अमेरिका में ऐसी भयानक हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ट्रंप ने आगे लिखा कि भगवान मिनेसोटा के महान लोगों को आशीर्वाद दें, यह वास्तव में एक महान स्थान है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जिन दो सांसदों पर हमला हुआ, उनके घर एक दूसरे से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर चैम्पलिन और ब्रुकलिन पार्क में हैं. सीनेटर हॉफमैन और उनकी पत्नी यवेटे चैम्पलिन में रहते हैं. हॉफमैन को कम से कम दो गोलियां लगीं और यवेटे को तीन बार गोली मारी गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: 'राजनीति के कूड़ेदान में....', Thackeray पर ऐसे गरजे Manoj Tiwari