हेल्थ सेक्टर में भारत के साथ करार करना चाहता है अमेरिका, COVID से मौत का आंकड़ा 5 लाख पार  

अमेरिका में सोमवार को कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच लाख पार कर गयी. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार देश में संक्रमण के कुल 28,184,218 मामले हैं और मरने वालों की संख्या 500,172 है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारत के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता करने का इच्छुक है अमेरिका (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वाशिंगटन:

अमेरिका ने कहा है कि वह भारत के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र (Health Sector) में सहयोग बढ़ाने के लिए ‘‘व्यापक'' समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए तत्पर है. अमेरिका ने कहा कि कोविड-19 महामारी (Coronavirus) को लेकर दोनों देशों के बीच सहयोग स्वास्थ्य एवं जैवचिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच दशकों से चली आ रही सफल भागीदारी पर आधारित है. 

अमेरिका में सोमवार को कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच लाख पार कर गयी. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार देश में संक्रमण के कुल 28,184,218 मामले हैं और मरने वालों की संख्या 500,172 है. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में दोनों देशों (भारत और अमेरिका) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए तत्पर हैं. हम रोग (कोविड-19) से निपटने के लिए निदान, चिकित्सा, टीके के क्षेत्र में मिलकर काम कर रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका के बीच जब व्यापक मुद्दे पर भागीदारी की बात आती है तो मैं कहना चाहूंगा कि दोनों देशों के बीच यह सहयोग स्वास्थ्य एवं जैवचिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में दशकों से चली आ रही सफल भागीदारी पर आधारित है.''

वीडियो: देश में COVID-19 के एक्टिव केस फिर डेढ़ लाख के पार

  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: Colaba में Rahul Narwekar बनाम Hira Devasi, जनता किसते साथ?
Topics mentioned in this article