अमेरिका पुराना मित्र, ट्रंप के निर्वाचन से चीन के साथ हमारे संबंध नहीं होंगे प्रभावित: पाकिस्तान

Pakistan On Trump: डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद दुनिया भर के देश अपनी-अपनी स्थितियों को लेकर चिंतित हैं. पाकिस्तान भी उनमें से एक है. जानिए उसकी तरफ से क्या कहा गया...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान ने डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद अमेरिका पाकिस्तान संबंधों पर बयान दिया है.

Pakistan On Trump: पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका देश और अमेरिका ‘‘पुराने मित्र और साझेदार'' हैं. प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने यह भी कहा कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के निर्वाचन से चीन के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई दी है. 

उन्होंने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘अमेरिका के साथ हमारे संबंध दशकों पुराने हैं और हम सभी क्षेत्रों में पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत एवं व्यापक करने को लेकर आशान्वित हैं.''

उधर, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जनवरी में सत्ता का शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित हस्तांतरण सुनिश्चित करने का बृहस्पतिवार को संकल्प लिया और कहा कि चुनावी हार का मतलब यह नहीं है कि डेमोक्रेट आंदोलन हार गया है.

बाइडन ने 78 वर्षीय ट्रंप के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के एक दिन बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में यह टिप्पणी की. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया और इसी के साथ वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए. बाइडन ने कहा कि उन्होंने ट्रंप और हैरिस से बात की है.

Featured Video Of The Day
Chhath 2024: देश और दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा छठ पर्व, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़