अमेरिका में ईसाई, हिंदू और मुस्लिमों की आबादी पर क्या बता रही नई स्टडी जानिए

USA Population: अमेरिका में 29 फीसदी लोग किसी धर्म को नहीं मानते. अभी भी सबसे ज्यादा ईसाई आबादी अमेरिका में है, लेकिन ये लगातार घट रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

USA Population: अमेरिका में एक नई स्टडी हुई है. इसके जरिए ये जानने का प्रयास किया गया है कि किस धर्म के लोग अमेरिका में कितनी संख्या में हैं और किस इलाके में रहते हैं. ये जानकारी रिलिजियस लैंडस्केप स्टडी (Religious Landscape Study) की तरफ से इकट्ठा की गई है. ये डेटा अमेरिका के धार्मिक चरित्र को बताता है. साथ ही ये भी बताता है कि अमेरिका के किस इलाके में कौन से धर्म की आबादी बसी हुई है और किस एज ग्रुप के कौन से लोग हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका में 29 फीसदी लोग किसी भी धर्म को नहीं मानते. ये आंकड़ा काफी सालों से बढ़ रहा था, मगर अब ये रुक गया है और ये अमेरिका के लिए एक बेहतर बात है.

आरएलएस के नये डेटा से पता चलता है कि 62% अमेरिकी वयस्क ईसाई के रूप में पहचाने जाते हैं. हालांकि यह 2014 के बाद से 9 प्रतिशत अंकों की गिरावट है और 2007 के बाद से 16 अंकों की गिरावट है.

मुस्लिम अमेरिका में कितने

स्टडी के अनुसार, यूएस की 1 फीसदी आबादी वयस्क मुस्लिम है. इनमें 20 फीसदी मिडवेस्ट में, 29 फीसदी नार्थ ईस्ट में, 33 फीसदी साउथ में, 18 फीसदी वेस्ट में रहते हैं. इस मुस्लिम आबादी में 35 फीसदी 18 से 29 साल के, 42 फीसदी 30-49 साल के, 13 फीसदी 50-65 साल के, 8 फीसदी 65 साल से अधिक के हैं.

हिंदू अमेरिका में कितने

वहीं यूएस की 1 फीसदी आबादी वयस्क हिन्दू है. इनमें 13 फीसदी मिडवेस्ट में, 26 फीसदी नार्थ ईस्ट में, 32 फीसदी साउथ में, 29 फीसदी वेस्ट में रहते हैं. इस 1 प्रतिशत हिंदू आबादी में 22 फीसदी 18 से 29 साल के, 51 फीसदी 30-49 साल के, 17 फीसदी 50-65 साल के, 4 फीसदी 65 साल से अधिक हैं. 

Advertisement

बौद्ध अमेरिका में कितने

यूएस की 1 फीसदी आबादी वयस्क बौद्ध भी है. इनमें 10 फीसदी मिडवेस्ट में, 13 फीसदी नार्थ ईस्ट में, 32 फीसदी साउथ में, 45 फीसदी वेस्ट में रहते हैं. 23 फीसदी 18 से 29 साल के, 37 फीसदी 30-49 साल के, 18 फीसदी 50-65 साल के और 21 फीसदी 65 साल से अधिक उम्र के हैं.

Advertisement

यहूदी अमेरिका में कितने


हैरानी की बात है कि हिंदू-मुस्लिम से ज्यादा अमेरिका में यहूदी आबादी है. यूएस की 2 फीसदी आबादी वयस्क यहूदी है. इनमें 9 फीसदी मिडवेस्ट में, 42 फीसदी नार्थ ईस्ट में, 26 फीसदी साउथ में, 23 फीसदी वेस्ट में रहते हैं. यहूदियों में 18 फीसदी 18 से 29 साल के, 31 फीसदी 30-49 साल के, 20 फीसदी 50-65 साल के और 30 फीसदी 65 साल से अधिक हैं.

Advertisement

ईसाई अमेरिका में कितने

यूएस की 62 फीसदी आबादी वयस्क ईसाई है. ये 21 फीसदी मिडवेस्ट में, 16 फीसदी नार्थ ईस्ट में, 42 फीसदी साउथ में और 21 फीसदी वेस्ट में रहते हैं. ईसाई 14 फीसदी 18 से 29 साल के, 28 फीसदी 30-49 साल के, 28 फीसदी 50-65 साल के और 29 फीसदी 65 साल से अधिक उम्र के हैं. वहीं 4 फीसदी अन्य धर्मों को मानते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

विश्व युद्ध 2 के बाद क्या यूरोप फिर बनेगा शक्तिशाली? समझिए दुनिया का पावर बैलेंस कैसे बदल रहा 

जेलेंस्की क्या जानबूझकर ट्रंप से भिड़े? अमेरिका की सिनेटर ने जो बताया वो हैरान कर देगा 

ट्रंप और जेलेंस्की ने बहस के बाद क्या कहा? इटली, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी सहित कौन देश किसके साथ

मुझे डिक्टेट मत करो... ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में 'तू-तू, मैं-मैं' का पूरा किस्सा पढ़िए

Featured Video Of The Day
Duplication Of Voter Card: West Bengal CM Mamata Banerjee के आरोपों से चढ़ा सियासी पारा