अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने मंगलवार को अपने सहायक स्वास्थ्य मंत्री के नाम की घोषणा कर दी. जो बाइडेन ने पेंसिलवेनिया राज्य की स्वास्थ्य मंत्री रशेल लेविने (Rachel Levine) को अपने सहायक स्वास्थ्य मंत्री (Assistant Health Secretary) के तौर पर चुना है.मंत्रिमंडल स्तर और इस तरह के वरिष्ठ पदों के लिए सीनेट द्वारा पुष्टि की आवश्यकता होती है, जो कि बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद डेमोक्रेट के हाथों में आ जाएगा.
बाइडेन ने अपने बयान में कहा कि डॉ. रशेल लेविने का दृढ़ नेतृत्व और जरूरी अनुभव हमें इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करेगा. चाहे वो किसी भी इलाके, नस्ल, धर्म, लिंग का व्यक्ति हो. रशेल की योग्यता इस कठिन समय में देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य की जरूरतों को पूरा करती है.गौरतलब है कि बाइडेन को पदभार ग्रहण करने के दौरान कई संकटों का सामना करना पड़ रहा है जिनमें कोरोनोवायरस सबसे अहम है, जिसने अबतक अमेरिका में लगभग 400,000 लोगों की जान ले ली है.