टेक बिलिनेयर एलन मस्क ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद उनका पूरी तरह से "समर्थन" किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प का पूर्ण समर्थन करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं." इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो साझा किया जिसमें सीक्रेट सर्विस अधिकारियों द्वारा ले जाए जाने के दौरान ट्रम्प अपनी मुट्ठी बांध रहे थे.
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "पिछली बार अमेरिका में इतने मजबूद उम्मीदवार थियोडोर रूजवेल्ट थे." आज सुबह डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी रैली में भाषण के दौरान गोलियां चलाई गईं, इस घटना को जांचकर्ता पूर्व राष्ट्रपति पर संभावित हत्या के प्रयास के रूप में देख रहे हैं.
यह गोलीबारी ट्रम्प के अंतिम चुनावी रैली में मंच पर आने के कुछ ही देर बाद हुई थी. 78 वर्षीय ट्रम्प अपने दाहिने कान पर हाथ रख रहे थे और उनके चेहरे पर खून साफ दिखाई दे रहा था. उन्होंने भीड़ की ओर मुड़कर बार-बार अपनी मुट्ठी उठाई, जबकि सुरक्षा अधिकारी उन्हें मंच से नीचे उतारने के लिए घेर रहे थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को पेंसिल्वेनिया में एक रैली में अपने चुनावी प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प के एक स्पष्ट हत्या के प्रयास में घायल होने के बाद निंदा की, जिसमें एक व्यक्ति की भी मौत हो गई.
बाइडेन के पूर्व बॉस बराक ओबामा ने एक बयान में उनके शब्दों को दोहराते हुए कहा कि "हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है."