UK में विपक्षी पार्टी ने की आम चुनाव की मांग, लिज के इस्तीफे पर कहा- अराजकता और बर्दाश्त नहीं

ब्रिटेन (Britain) में लेबर पार्टी के नेता ने कहा, "देश (UK) अब कंजर्वेटिव पार्टी की अराजकता को बर्दाश्त नहीं कर सकता है, हमें अब आम चुनाव की आवश्यकता है.”

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Liz Truss ने केवल 45 दिन प्रधानमंत्री पद पर रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

ब्रिटेन (UK) की लेबर पार्टी ने गुरूवार को निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस (Liz Truss) इस्तीफे की घोषणा के बाद देश में आम चुनाव घोषणा कराने का आह्वान किया है. ब्रिटेन में निचले सदन में लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर ने आज कहा, “इसे जारी नहीं रखा जा सकता. ब्रिटेन को बेहतर चाहिए है. ब्रिटेन अब कंजर्वेटिव पार्टी की अराजकता को बर्दाश्त नहीं कर सकता है, हमें अब आम चुनाव की आवश्यकता है.” मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि डाउनिंग स्ट्रीट संकट ने पूरे देश में आर्थिक अस्थिरता पैदा कर दी है.

देश के लोग बिलों, किराए और ऋण के लिए अधिक भुगतान करने के लिए मजबूर है. रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले अक्टूबर में सुश्री ट्रस ने अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए सरकार की नयी योजना पर आलोचनाओं की झड़ी के बीच सार्वजनिक ऋण को कम करने का वादा किया था.

इसमें बड़े पैमाने पर कर कटौती किया जाना शामिल था. योजना की घोषणा के बाद, पांच साल की ब्रिटेन सरकार के बांड पर प्रतिफल 2008 के बाद से अपने उच्चतम स्तर 4.2 प्रतिशत तक बढ़ गया, जिसका मतलब ऋण प्रतिभूतियों की मांग में कमी थी.  परिणामस्वरूप स्टर्लिंग डॉलर के मुकाबले 1.054 प्रति पाउंड के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया.

Advertisement

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सितंबर के आखिर में किये गए एक सर्वे में सामने आया कि कंजर्वेटिव पार्टी की रेटिंग गिरकर 21 प्रतिशत हो गई , जबकि लेबर पार्टी का समर्थन 33 प्रतिशत पहुंच गया. यह 1990 के दशक के बाद का उच्चतम आंकड़ा है. उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में अगला आम चुनाव जनवरी 2025 में होना है.

Advertisement

यह वीडियो भी देखें :- ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा, क्या ऋषि को मिलेगी पीएम की कुर्सी? 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law: वक्फ पर कानूनी लड़ाई सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं? | Muqabla | NDTV India
Topics mentioned in this article