अफगानिस्‍तान के हेरात शहर की मस्जिद में भीषण विस्‍फोट, शीर्ष इमाम की मौत : रिपोर्ट

मुजीब उर रहमान अंसारी तालिबानी समर्थक मौलवी थे जिन्‍हें उनके उग्र तेवरों वाले भाषणों के लिए जाना जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
काबुल:

Afghanistan Blast: अफगानिस्‍तान के पश्चिमी शहर हेरात में सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक में शुक्रवार को हुए भीषण विस्‍फोट में एक प्रभावशील इमाम की मौत हो गई. स्‍थानीय लोगों के अनुसार, धमाके में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की भी खबर है. अफगान न्‍यूज एजेंसी टोलो न्‍यूज के अनुसार, शुक्रवार की नमाज के ठीक पहले गजरगाह मस्जिद में विस्‍फोट हुआ जिसमें इमाम मुजीब उर रहमान की मौत हो गई. सोशल मीडिया में आई तस्‍वीरों में मस्जिद परिसर में खून से सने शवों को यहां वहां बिखरे हुए देखा गया. अंसारी एक तालिबानी समर्थक  मौलवी थे जिन्‍हें उनके उग्र तेवरों वाले भाषणों के लिए जाना जाता था. इसी वर्ष काबुल में एक धार्मिक सभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने इस्‍लामिक सरकार के खिलाफ छोटी सी भी कार्रवाई करने वाले का सिर कलम करने का आह्वान किया था. 

* Exclusive: बीजेपी तबेले बनाती है, हम शानदार स्कूल बनाते हैं - मनीष सिसोदिया
* "नौसेना को मिली नई ताकतवर सौगात - पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत शामिल, जानें खासियतें
* बिहार में हमने कभी भ्रष्टाचारी को बर्दाश्त नहीं किया : पीएम मोदी के बयान पर नीतीश कुमार का जवाब

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतरे Pappu Yadav | Bihar | patna
Topics mentioned in this article