अफगानिस्तान के कंधार शहर में एक शिया मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में करीब 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 53 लोग जख्मी हो गए. न्यूज एजेंसी एएफपी ने एक डॉक्टर के हवाले से यह जानकारी दी है. दक्षिणी शहर के केंद्रीय अस्पताल में डॉक्टर ने कहा, 'अभी तक 32 लोगों के शव और 53 जख्मी लोगों को हमारे अस्पताल लाया गया है.'
अभी तक विस्फोट की वजह पता नहीं चल पाई है. पिछले हफ्ते भी अफगानिस्तान के कुंदूज शहर में एक शिया मस्जिद के बाहर आत्मघाती हमला हुआ था. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी. एक चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि उन्होंने तीन विस्फोटों की आवाज सुनी. एक विस्फोट मस्जिद के मुख्य गेट, दूसरे दक्षिण हिस्से में और तीसरा वहां पर हुआ जहां नमाज से पहले नमाजी हाथ-पैर धोते हैं.
अन्य चश्मदीद ने बताया कि शहर के केंद्र में मौजूद मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान तीन विस्फोट हुए हैं.
तालिबान प्रशासन के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सैयद खोस्ती ने ट्वीट किया, 'हमें यह जानकर दुख हुआ कि कंधार शहर के शिया मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसमें हमारे कई हमवतन शहीद और घायल हो गए.'
एएफपी के एक पत्रकार के अनुसार, विस्फोट के समय मस्जिद लोगों से भरी हुई थी और कम से कम 15 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें फर्श पर पड़े हुए देखे जा सकते हैं, हालांकि, इनकी पुष्टि नहीं की जा सकती.