501 करोड़ रुपये में बिकी एक JPEG फाइल, रातोंरात अरबपति बना डिजिटल इमेज बनाने वाला कलाकार

दुनिया में पहली बार एक डिजिटल इमेज (Digital Image) भी नीलाम की गई और उसे बनाने वाले कलाकार ने रिकॉर्ड 501 करोड़ रुपये कमाए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डिजिटल कलाकार Beeple ने यह फाइल तैयार की थी
जिनेवा:

दुनिया भर के नामचीन चित्रकारों की पेंटिंग तो सैकड़ों करोड़ रुपये में नीलाम होने की खबरें तो आपने पढ़ी होंगे, लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि दुनिया में पहली बार एक डिजिटल इमेज (Digital Image) भी नीलाम की गई और उसे बनाने वाले कलाकार ने रिकॉर्ड 501 करोड़ रुपये कमाए.

यह डिजिटल इमेज महज एक जेपीईजी फाइल भर थी, यानी आपके कंप्यूटर पर सेव की गई कोई फोटो. नीलामीकर्ता संस्था क्रिस्टी ने ये नीलामी आयोजित की. इसमें डिजिटल कलाकार बीपल ((Digital artist Beeple) की यह जेपीईजी फाइ 6.9 करोड़ डॉलर या 501 करोड़ रुपये में नीलाम हुई. ऐसी डिजिटल इमेज को एनएफटी (NFT) भी कहा जाता है. एनएफटी यानी डिजिटल कलाकृति जिन्हें ब्लॉकचेन का इस्तेमाल कर यूनीक बनाया जाता है. इसे क्रिप्टोकरेंसी के जरिये खरीदा,बेचा जाता है.

बीपल ऐसे ही एक डिजिटल कलाकार हैं, जो हर रोज ऐसी इमेज बनाते हैं. क्रिस्टी ने उनकी 500 डिजिटल इमेज वाली फाइल की बोली लगवाई. क्रिस्टी ने पिछले माह ऐलान किया था कि वह बीपल की डिजिटल फाइल (The First 5000 Days) की बोली लगवाएगा. दरअसल, बीपल 2007 से ही रोज ऐसी डिजिटल पिक्चर तैयार करते हैं, इन्हें मिलाकर 5000 दिन हो जाते हैं. यह पहली बार है कि किसी नीलामीकर्ता संस्था ने पूरी तरह किसी डिजिटल कृति की बोली लगवाई हो.

इस नीलामी के साथ ही बीपल दुनिया के सबसे महंगे कलाकारों में से एक बन गए हैं. लेकिन किसी कंप्यूटर फाइल में कट-पेस्ट की जाने वाली डिजिटल इमेज से पहली बार किसी ने इतनी बड़ी रकम कमाई है. हालांकि यह डिजिटल फाइल यूनीक है, क्योंकि इसे बिटक्वाइन के जरिये प्रमाणित किया गया है. सिर्फ एक व्यक्ति ही The First 5000 Days की कॉपी पा सकता है.

Featured Video Of The Day
Jaipur Fire: CNG Tanker और Truck की भीषण टक्कर, धू-धू कर जल गईं दर्जनों गाड़ियां