युद्धविराम के पहले चरण में रिहा होने से पहले 8 बंधकों की मौत, इजरायल का बड़ा दावा

Israel Gaza Ceasefire : पहले चरण के तहत रिहा होने वाले 26 बंधकों में से अब केवल 18 जीवित हैं. 19 जनवरी से लागू हुए युद्धविराम समझौते ने हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद से जारी 15 महीने के संघर्ष को खत्म कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इजरायल सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने बताया कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के पहले चरण में रिहा होने वाले 8 बंधकों की मृत्यु हो गई है. हालांकि, इन मृतकों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. लेकिन प्रवक्ता ने यह पुष्टि की कि परिवारों को उनके रिश्तेदारों की स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया है.

इससे यह साफ होता है कि पहले चरण के तहत रिहा होने वाले 26 बंधकों में से अब केवल 18 जीवित हैं. 19 जनवरी से लागू हुए युद्धविराम समझौते ने हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद से जारी 15 महीने के संघर्ष को खत्म कर दिया है. 

समझौते के पहले चरण के तहत, गाजा में बंधक बनाए गए 33 इज़रायली नागरिकों को फिलिस्तीनियों के बदले रिहा किया जाना है. अब तक, युद्धविराम समझौते के तहत 7 इजरायली महिलाओं और 290 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जा चुका है.

7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने दक्षिणी इजरायल की सीमा पर एक हमला किया था. इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और करीब 250 अन्य को बंधक बना लिया था. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इजरायल ने गाजा पर जवाबी हमले शुरू किए. इन हमलों में 47,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

तीन चरणों वाले युद्धविराम समझौते के पहले चरण में गाजा में मानवीय सहायता की बड़े पैमाने पर वितरण और बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा, इजरायली जेलों में फिलिस्तीनी कैदियों और हमास द्वारा रखे गए इजरायली बंदियों की अदला-बदली भी की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti: Ram Mandir पर धर्म ध्वजा लहराने से विपक्ष क्यों है परेशान? | Mic On Hai
Topics mentioned in this article