जनवरी 2022 से हूथी विद्रोहियों की कैद में था रवाबी जहाज
भारत (India) ने सरकार ने जानकारी दी है कि 7 भारतीय नाविक हूती विद्रोहियों (Houthi) की कैद से छूट गए हैं. यमन में हुतियों के कब्जे में 02 जनवरी 2022 से रवाबी जहाज़ था, जिसे अब छोड़ दिया गया है. भारतीय नाविक कल मस्कट पहुंचे और अब जल्द ही भारत वापस आएंगे. भारत सरकार पिछले कुछ महीनों से भारतीय क्रू को छुड़वाने के लिए प्रयास कर रही थी. भारत सरकार इस दौरान अपने नाविकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी पक्षों के संपर्क में थी. भारतीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में यह मुद्दा उठाया गया था.
भारत सरकार ने भारतीय नाविकों के छूटने पर सभी पक्षों को धन्यवाद दिया है, ख़ासकर ओमान की सरकार को.
Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh और ASI Sandeep की मौत का राज क्या? | Syed Suhail