4 महीने बाद यमन के हुती विद्रोहियों की कैद से छूटे 7 भारतीय नाविक

भारत सरकार पिछले कुछ महीनों से भारतीय क्रू को छुड़वाने के लिए प्रयास कर रही थी. भारत सरकार इस दौरान अपने नाविकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी पक्षों के संपर्क में थी. भारतीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में यह मुद्दा उठाया गया था.    

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जनवरी 2022 से हूथी विद्रोहियों की कैद में था रवाबी जहाज

भारत (India) ने सरकार ने जानकारी दी है कि 7 भारतीय नाविक हूती विद्रोहियों (Houthi) की कैद से छूट गए हैं. यमन में हुतियों के कब्जे में 02 जनवरी 2022 से रवाबी जहाज़ था, जिसे अब छोड़ दिया गया है. भारतीय नाविक कल मस्कट पहुंचे और अब जल्द ही भारत वापस आएंगे.  भारत सरकार पिछले कुछ महीनों से भारतीय क्रू को छुड़वाने के लिए प्रयास कर रही थी. भारत सरकार इस दौरान अपने नाविकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी पक्षों के संपर्क में थी. भारतीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में यह मुद्दा उठाया गया था.    

भारत सरकार ने भारतीय नाविकों के छूटने पर सभी पक्षों को धन्यवाद दिया है, ख़ासकर ओमान की सरकार को.  
 

Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र