अर्जेंटीना में आए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.5 आंकी गई तीव्रता

अर्जेंटीना में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 आंकी गई है. भूकंप के बाद की शुरुआती जानकारी के मुताबिक फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, पराग्वे और अर्जेंटीना में झटके महसूस किए गए.
ब्यूनस आयर्स:

अर्जेंटीना में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) सुबह करीब 3:39 बजे अर्जेंटीना के कार्डोबा से 517 किमी उत्तर में भूकंप आया. NCS ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया, "भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.5 आंकी गई. भूकंप मोंटे कुएमाडो, सैंटियागो डेल एस्टेरो प्रांत, अर्जेंटीना से 104 किमी दूर था.

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप 600 किलोमीटर (372.82 मील) की गहराई में आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, पराग्वे और अर्जेंटीना में झटके महसूस किए गए. फिलहाल किसी के हताहत होने या भारी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजपक्षे बंधुओं से की मुलाकात

ये भी पढ़ें : "4 महीने का सेवरेंस पैकेज, नई नौकरी में मदद" : जानें- Google से निकाले जाने वाले कर्मचारियों को क्या-क्या मिलेगा?

Featured Video Of The Day
NDTV Powerplay BMC polls 2026 में Marathi VS Non Marathi पर छिड़ गई तीखी बहस | BMC Elections 2026