अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने NDTV के संग कई मुद्दों पर की खास बातचीत
अमेरिका (US) के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू (Excusive Interview) में 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतरने से जुड़े सवालों का जवाब दिया.
ये हैं डॉनल्ड ट्रंप के खास इंटव्यू की 5 बड़ी बातें :-
- सब चाहते हैं कि मैं 2024 में मैं फिर से राष्ट्रपति पद के लिए लडूं. मैं सर्वे में आगे चल रहा हूं. मैं जल्द ही इसके बारे में फैसला लूंगा. मुझे लगता है कि मेरे इस फैसले से कई लोगों को बहुत खुशी होगी.
- मेरे भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे रिश्ते रहे हैं. मुझे लगता है कि वो एक बेहतरीन व्यक्ति हैं और शानदार काम कर रहे हैं.
- जो बाइडेन ने अमेरिका के लिए बहुत बुरा किया है. हमारे देश की पहले कभी ऐसी हालत नहीं थी. हम कई मामलों में कमजोर हैं. अर्थव्यवस्था की हालत डरावनी है. हम दुनिया में अपनी आवाज और सम्मान दोनों खो चुके हैं.
- अगर मैं राष्ट्रपति होता तो रूस कभी यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करता. पुतिन कभी यूक्रेन के भीतर नहीं जा पाते. इसका कोई मौका कभी नहीं होता.
- मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा कि मेरी बेटी इवांका ट्रंप साल 2024 में उप राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ में शामिल होंगी. मैं इस पर विचार नहीं करूंगा.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Income Tax में बड़ी छूट, बुजुर्गों और युवाओं का भी रखा गया ध्यान, देखिए Budget से जुड़ी 10 अहम खबरें