जेल से भागने की कोशिश में 49 कैदियों की मौत, दर्जन भर घायल

कोलंबिया के बोगोटा में जेल से भागने की कोशिश में 49 कैदियों की मौत हो गई है. जेल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जेल से भागने की कोशिश में मारे गए कैदी : अधिकारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के देश कोलंबिया के बोगोटा में जेल से भागने की कोशिश में 49 कैदियों की मौत हो गई है. जेल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.  मंगलवार तड़के जेल से भागने की कोशिश में कम से कम 49 कैदी मारे गए हैं और दर्जन भर घायल हो गए हैं. कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक जेल में यह घटना हुई. नेशनल पेनिटेंटिएरी एंड प्रिज़न इंस्टीट्यूट के प्रवक्ता ने बताया, " अब तक 49 लोग मारे गए हैं." साथ ही उन्होंने कहा कि यह शुरुआती आंकड़े हैं और इनमें बदलाव हो सकता है. 

यह दुर्घटना आग लगने के बाद कैदियों के भागने के प्रयास के दौरान हुई.  काराकोल रेडियो के अधिकारियों ने अधिकारियों के हवाले से यह कहा. रिपोर्ट्स के अनुसार 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.  राष्ट्रपति इवान दुके ने पीड़ितों के रिश्तेदारों के प्रति सांत्वना जताने के लिए एक ट्वीट किया. उन्होंने कहा हम टुलुआ की जेल में हुई दुर्घटना पर शोक जताते हैं."

"मैंने इस खौफनाक वाकए पर सफाई देने के निर्देश दिए हैं. मेरी सांत्वनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं." लैटिन अमेरिका में घातक जेल दंगे आम बात हैं. कोलंबिया के पड़ोसी देश इक्वाडोर में साल 2021 की शुरुआत से करीब 600 कैदी 6 दंगों में मारे जा चुके हैं.  

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: 32 Airport पर सभी Domestic Flights 15 मई तक के लिए स्थगित
Topics mentioned in this article