वॉशिंगटन के एक रेस्तरां के बाहर लड़ाई के बाद जानलेवा चोटों के साथ पाए जाने के कुछ दिन बाद ही एक भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति की मौत हो गई.
एक पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक वर्जीनिया के रहने वाले विवेक तनेजा 2 फरवरी को 2 सिस्टर्स नाम के जापानी रेस्तरां में थे. वॉशिंगटन पोस्ट ने पुलिस रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ''एक संदिग्ध ने उसे जमीन पर गिया दिया और उसका सिर फुटपाथ पर दे मारा.''
यह मामला अमेरिका में भारतीयों और भारतीय-अमेरिकियों पर हमलों और उनकी मौत की घटनाओं के बीच आया है.
41 वर्षीय विवेक तनेजा रात को 2 बजे रेस्तरां से बाहर निकले थे और उसी के नजदीक सड़क पर उनपर हमला किया गया था. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला क्यों हुआ था इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. हमले के बाद विवेक बेहोशी की हालत में थे. पुलिस को विवेक जानलेवा चोटों के साथ सड़क पर मिले थे और उन्हें आननफानन में अस्पताल में भर्ती किया गया था.
पुलिस ने बताया कि बुधवार को विवेक तनेजा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध को पुलिस खोज रही है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
अमेरिकी पासपोर्ट रखने वाला 19 वर्षीय छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगर पिछले सप्ताह मृत पाया गया था, लेकिन अधिकारियों ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया था. एक अन्य छात्र, नील आचार्य, इस हफ्ते की शुरुआत में पर्ड्यू विश्वविद्यालय परिसर में मृत पाया गया था.
इससे पहले 16 जनवरी को हरियाणा के 25 वर्षीय छात्र विवेक सैनी की जॉर्जिया के लिथोनिया में एक बेघर व्यक्ति ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.