Pakistan: बलूचिस्‍तान प्रांत में सुरक्षा चौकियों पर हमला, चार आतंकियों और एक सैनिक की मौत

प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बुधवार को पंजगुर और नौशकी जिलों में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुरक्षा चौकियों पर हमले के दौरान गोलीबारी में चार आतंकी और एक सैनिक मारा गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
कराची:

हथियारों से लैस हमलावरों ने पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों के दो शिविरों पर हमला कर दिया, जिसके बाद भीषण गोलीबारी में कम से कम चार आतंकवादी और एक सैनिक मारा गया.सेना की मीडिया इकाई ने यह जानकारी दी.प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बुधवार को पंजगुर और नौशकी जिलों में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. पंजगुर में, हमलावरों ने दो स्थानों से सुरक्षा बलों के शिविर में प्रवेश करने की कोशिश की, जबकि नौशकी में उन्होंने फ्रंटियर कोर (एफसी) पोस्ट में घुसने का प्रयास किया था, जिसका ‘‘माकूल जवाब दिया गया.''

सेना की मीडिया इकाई ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, ‘‘ दोनों हमलों का माकूल जवाब दिया गया..''आईएसपीआर ने एक बयान में कहा कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी और एक सैनिक की मौत हो गई. एक अधिकारी हमले में घायल हो गया. अभी भी ‘‘रुक-रुककर गोलीबारी'' जारी है.

इससे पहले, फ्रंटियर कोर के एक प्रवक्ता ने पंजगुर और नौशकी स्थित शिविरों के पास दो विस्फोट होने की पुष्टि की थी, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हुई.बीएलए ने एक बयान जारी कर इन हमलों की जिम्मेदारी ली. अलगाववादी संगठन ने हाल ही में सुरक्षा बलों और प्रतिष्ठानों पर हमले बढ़ा दिए हैं.

Advertisement
वाराणसी : 4 करोड़ रुपये की नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट बरामद, 5 लोग गिरफ्तार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, हिंसा के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
Topics mentioned in this article