प्रतीकात्मक फोटो
मोनरोविया:
लाइबेरिया की राजधानी मोनरोविया के उप नगरीय क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम में मची भगदड़ में कम से कम 29 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, घटना बुधवार रात या गुरुवार तड़के हुई. पुिलिस प्रवक्ता मोजेस कार्टर के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
Featured Video Of The Day
BMC Polls 2026 Update: BMC Election में रूचि क्यों नहीं दिखा रहे आम नागरिक, क्या बोली जनता? | Mumbai














