चीन में भीषण सड़क हादसे में 27 लोगों की मौत, 20 घायल

एक बस आत तड़के संदू शुई स्वायत्त काउंटी में एक राजमार्ग खंड पर चल रही थी. इस दौरान बस अचानक पलट गयी. इस दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
घायल लोगों का इलाज जारी
गुइयांग:

चीन के गुइझोऊ प्रांत में रविवार को एक भयंकर सड़क दुर्घटना में कम से कम 27 लोग मारे गये और 20 अन्य घायल हो गये. काउंटी के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने कहा कि एक बस आत तड़के संदू शुई स्वायत्त काउंटी में एक राजमार्ग खंड पर चल रही थी.

इस दौरान बस अचानक पलट गयी. बस में 47 लोग सवार थे. इस हादसे में 27 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

VIDEO: झारखंड : हजारीबाग में नदी में गिरने से 7 लोगों की मौत, 45 से ज्यादा घायल

Featured Video Of The Day
AI में अमेरिका के मुक़ाबले चीन अभी कहां खड़ा है? | AI in China | America | NDTV Xplainer