अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में भारतीय मूल के 25 वर्षीय एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. समाचार पोर्टल डब्ल्यूएमएआर2न्यूज़ डॉट कॉम पर सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, मृतक की पहचान साई चरण नक्का के तौर पर हुई है. वह घायल अवस्था में एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) गाड़ी में पाये गये थे और उनके सिर पर संभवत: गोली मारी गई थी.
मैरीलैंड ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी पुलिस को कटोन एवेन्यू के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. खबर में कहा गया है कि नक्का को फौरन ‘यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड आर. एडम्स काउली शॉक ट्रॉमा सेंटर' ले जाया गया, जहां थोड़ी देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. खबर के अनुसार, नक्का की मौत के बाद बाल्टीमोर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
साई चरण नक्का के माता पिता ने बुधवार को कहा कि वे नहीं चाहते थे कि उनका बेटा उन्हें यहां छोड़कर अमेरिका जाए. इसके साथ ही उन्होंने इस पर जोर दिया कि अमेरिकी सरकार को अपने नागरिकों को “अविवेकपूर्ण” तरीके से बंदूक के लाइसेंस नहीं देने चाहिए.
अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के अधिकारियों के अनुसार, एक एसयूवी के भीतर बैठे साई चरण के सिर पर गोली लगने से वह घायल हो गए थे. सोमवार को तड़के साढ़े चार बजे मैरीलैंड परिवहन प्राधिकरण पुलिस को एक वाहन दुर्घटना की सूचना मिली थी.
ये भी पढ़ें: मालदीव में योग कर रहे लोगों पर कट्टरपंथियों ने किया हमला, छह गिरफ्तार
साई चरण को मैरीलैंड विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया जहां कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाल्टीमोर पुलिस ने इस हत्या की जांच के आदेश दिए हैं. नलगोंडा में साई चरण के परिवार को यह सूचना पाकर धक्का लगा और उनके पिता एन. नरसिम्हा तथा मां पद्मा खुद को संभाल नहीं पाई.
नरसिम्हा ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की मौत की सूचना सोमवार रात को अपने भाई से मिली जो हैदराबाद में रहते हैं. नरसिम्हा ने कहा, “हम नहीं चाहते थे कि हमारा बेटा अमेरिका जाए. हम चाहते थे कि वह यहां रहे. मुझे उसे वहां भेजने में कोई रुचि नहीं थी और मैंने उससे नहीं जाने को भी कहा था. लेकिन वह नहीं माना और फिर हमने यह सोचकर जाने दिया कि उसकी अमेरिका जाने की बड़ी इच्छा है. हमने यह नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसी खबर मिलेगी.”
उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार को अपने नागरिकों को “अविवेकपूर्ण” तरीके से बंदूक के लाइसेंस नहीं देने चाहिए जिससे इस तरह की घटनाएं होती हैं. नरसिम्हा ने कहा कि साई चरण अगस्त 2020 में अमेरिका गया था और एमएस पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद वह मैरीलैंड में पिछले छह महीने से काम कर रहा था.
ये भी पढ़ें-
* बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आखिर कैसे द्रौपदी मुर्मू को समर्थन किया?
* UP में बुलडोज़र की कार्रवाई कानूनी, सुप्रीम कोर्ट में योगी आदित्यनाथ सरकार का हलफ़नामा
ये भी देखें-मातोश्री में उद्धव ने समर्थकों का अभिवादन किया स्वीकार