अमेरिका में लुटेरों की गोली से घायल भारतीय युवक की मौत, दोस्त की हालत नाजुक

शिकागो पुलिस ने मंगलवार सुबह बताया कि देवशीष नंदेपू को रविवार रात साउथ साइड के प्रिंसटन पार्क में लुटेरों ने गोली मार दी थी. ओक लॉन स्थित क्राइस्ट मेडिक सेंटर में नंदेपू ने सोमवार की सुबह चार बजे दम तोड़ दिया. उसे बाजू व कंधे के जोड़ के बीच गोली लगी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
न्यूयॉर्क:

अमेरिका के शिकागो में सशस्त्र लुटेरों की गोली से घायल 23 वर्षीय भारतीय युवक की मौत हो गई. मीडिया में आई एक खबर में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. शिकागो पुलिस ने मंगलवार सुबह बताया कि देवशीष नंदेपू को रविवार रात साउथ साइड के प्रिंसटन पार्क में लुटेरों ने गोली मार दी थी.

‘एबीसी 7 आईविटनेस न्यूज' की एक खबर में कहा गया कि नंदेपू की गंभीर चोट के कारण मौत हो गई. खबर के मुताबिक ओक लॉन स्थित क्राइस्ट मेडिक सेंटर में नंदेपू ने सोमवार की सुबह चार बजे दम तोड़ दिया. उसे बाजू व कंधे के जोड़ के बीच गोली लगी थी.

नंदेपू और उसका 22 वर्षीय दोस्त रविवार की शाम करीब 6:55 बजे एक पार्किंग स्थल के पास थे, तभी अचानक एक काले रंग की गाड़ी से उतरे दो लुटेरे उनके पास पहुंचे.

लुटेरों ने दोनों को बंदूक दिखाकर उनसे कीमती सामान मांगा. अधिकारियों ने कहा कि दोनों ने आदेश का पालन किया फिर भी उन्हें गोली मार दी गई.

नंदेपू के दोस्त के सीने में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर है. फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence | भारत के खिलाफ यूनुस किसका मोहरा? | Bangladesh Protest | Kachehri
Topics mentioned in this article