गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 23 फिलिस्तीनी मारे गए

डब्ल्यूएएफए ने एक अलग रिपोर्ट में कहा कि रविवार सुबह गाजा शहर के उत्तर में जबालिया शहर में इजरायल की गोलाबारी में चार बच्चों सहित पांच नागरिकों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इजरायल के गाज़ा पर हमले की तस्वीर (फाइल फोटो)
गाजा:

फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने बताया कि गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 23 फिलिस्तीनी मारे गए. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने डब्ल्यूएएफए के हवाले से बताया कि रविवार को मूसा बिन नुसायर स्कूल पर इजरायली बमबारी के परिणामस्वरूप तीन बच्चों और दो महिलाओं सहित कम से कम नौ लोग मारे गए और कुछ अन्य घायल हो गए, जिसमें गाजा शहर के अल-दराज पड़ोस में विस्थापित लोग रहते थे. इसमें कहा गया है कि गाजा शहर के अल-जला स्ट्रीट पर इजरायली सेना द्वारा एक वाहन पर बमबारी करने पर चार और लोग मारे गए.

डब्ल्यूएएफए ने एक अलग रिपोर्ट में कहा कि रविवार सुबह गाजा शहर के उत्तर में जबालिया शहर में इजरायल की गोलाबारी में चार बच्चों सहित पांच नागरिकों की मौत हो गई.

डब्ल्यूएएफए ने कहा कि दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के पश्चिम में उनके अपार्टमेंट पर इजरायली सेना द्वारा बमबारी में दो लोग मारे गए.

Advertisement

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने रविवार को एक बयान में कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर वायु सेना ने गाजा पट्टी में एक कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर के अंदर सक्रिय हमास आतंकवादियों पर "सटीक हमला" किया.

Advertisement

इसमें कहा गया है कि कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर, जो एक परिसर के अंदर बनाया गया था, जो पहले मूसा बिन नुसयार स्कूल के रूप में कार्य करता था, का उपयोग आतंकवादियों द्वारा आईडीएफ सैनिकों और इजरायल राज्य के खिलाफ हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया जाता था.

Advertisement

इजरायल ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायली सीमा के माध्यम से हमास के उत्पात का बदला लेने के लिए गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला किया है, जिसके दौरान लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 बंधक बनाए गए.

Advertisement

गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली हमलों में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 45,227 हो गई है.

Featured Video Of The Day
Serbia की Parliament में क्यों नज़र आया हर तरफ गुलाबी और काला धुआं? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article