अमेरिका सबसे पावरफुल देश, आखिरी में भूटान, जानें भारतीय सेना किस नंबर पर...

World's Most Powerful Army: 2024 मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग जारी होने के साथ ही ये साफ हो गया है कि भारत की सेना जापान, साउथ कोरिया, यूके और तुर्किये जैसे देशों की सेना से मजबूत है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Top 10 Militaries in the world: विश्व के शक्तिशाली सेनाओं की सूची जारी (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

2024 Military Strength Ranking: दुनिया भर में अमेरिकी सेना सबसे शक्तिशाली सेना (Army) है, जबकि रूस और चीन की सेना दूसरे और तीसरे पायदान पर है. विश्व भर में किस देश की सेना कितनी मजबूद है इसे लेकर 2024 मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग जारी की गई है. इस लिस्ट के आखिरी पायदान पर भूटान की सेना है. जबकि पाकिस्तान की सेना 9वें पायदान पर है. 

कई विकसित देशों की तुलना में मजबूत है भारत की सेना

बात अगर भारतीय सेना की करें तो अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथे पायदान भारतीय सेना है. ये दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सेना है. इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर साउथ कोरिया. छठे पायदान पर यूके है. इस लिस्ट में कई और भी बड़े देश शामिल हैं. 

145 देशों पर आधारित है यह रिपोर्ट 

145 देशों पर आधारित इस रिपोर्ट को तैयार करते समय सैनिकों की संख्या, सैन्य उपकरण, वित्तीय स्थिरता, भौगोलिक स्थिति और उपलब्ध संसाधनों जैसे 60 से अधिक कारकों को ध्यान में रखा गया है. ये कारक मिलकर पॉवरइंडेक्स स्कोर निर्धारित करते हैं, जहां कम स्कोर मजबूत सैन्य क्षमताओं का संकेत देते हैं. 

ग्लोबल फायरपावर ने इस सूची के जारी होने के बाद एक बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया है कि हमारा अनोखा, इन-हाउस फॉर्मूला छोटे, अधिक तकनीकी रूप से उन्नत देशों को बड़ी और कम विकसित शक्तियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देता है.

इस मल्टी-फेसटेड का उद्देश्य कच्ची मारक क्षमता से परे सैन्य क्षमताओं की अधिक संपूर्ण तस्वीर पेश करना है. आर्थिक ताकत, रसद दक्षता और यहां तक ​​कि भूगोल को ध्यान में रखते हुए, ग्लोबल फायरपावर वैश्विक सैन्य परिदृश्य की अधिक सूक्ष्म समझ प्रदान करने की उम्मीद करता है. इस रिपोर्ट में 145 देशों को शामिल किया गया है और यह भी जांच की गई है कि प्रत्येक देश की रैंकिंग एक वर्ष से अगले वर्ष तक कैसे बदल गई है.

ये हैं विश्व की सबसे 10 शक्तिशाली सेना

  1. अमेरिका
  2. रूस
  3. चीन
  4. भारत
  5. साउथ कोरिया
  6. यूनाइटेड किंगडम
  7. जापान
  8. तुर्किये
  9. पाकिस्तान
  10. इटली

ये हैं विश्व की सबसे कमजोर सेना

  1. भूटान
  2. मोलदोवा
  3. सूरीनाम
  4. सोमालिया
  5. बेनिन
  6. लिबेरिया
  7. बेलीज़
  8. सेरा लिओन
  9. सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक
  10. आइसलैंड

बता दें कि सैन्य शक्ति को समझना एक जटिल और बहुआयामी मामला है. भले ही ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग वैश्विक सैन्य स्थितियों को समझने के लिए एक उपयोगी प्रारंभिक प्वाइंट जरूर है, लेकिन व्यापक संदर्भ पर विचार करते हुए, इसे महत्वपूर्ण होना और केवल संख्याओं और रैंकिंग से परे देखना महत्वपूर्ण है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार