रिकॉर्ड स्तर पर सबसे गर्म साल रहा 2023 : CCCS 

कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस (सी3एस) की उप प्रमुख सामंथा बर्गेस ने कहा, "2023 के दौरान का तापमान कम से कम पिछले 100,000 वर्षों में किसी भी अवधि से अधिक होने की संभावना है."

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पेरिस:

यूरोपीय संघ की जलवायु निगरानी सेवा ने मंगलवार को कहा कि 2023 रिकॉर्ड स्तर पर सबसे गर्म साल था, जिसमें पृथ्वी की सतह 19वीं सदी के अंत के तापमान से 1.5 डिग्री सेल्सियस की सीमा को लगभग पार कर गई थी.

कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस (सी3एस) की उप प्रमुख सामंथा बर्गेस ने कहा, "ये पहला साल है, जब सभी दिन पूर्व-औद्योगिक काल की तुलना में एक डिग्री से अधिक गर्म थे. 2023 के दौरान का तापमान कम से कम पिछले 100,000 वर्षों में किसी भी अवधि से अधिक होने की संभावना है."
 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Bangladesh भागने वाला था सैफ का हमलावर, रेल टिकट न मिलने से प्‍लान हुआ Fail