गिनी के मिलिट्री कैम्प में एक के बाद एक धमाके, 20 की मौत, 500 घायल

TVGE चैनल द्वारा प्रसारित वीडियो फुटेज में बाटा के Nkoa Ntoma मिलिट्री कैम्प के चारो तरफ एक बड़े फैलाव वाले इलाके में इमारतों को जलता हुआ और आग की लपटों को फैलता हुआ दिखाया गया है, जिसमें आसमान में काले धुएं का मोटा गुब्बार उठता दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गिनी के एक मिलिट्री कैम्प में कुल चार धमाकों की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई है.
मलाबो (गिनी):

भूमध्यरेखीय अफ्रीकी देश गिनी (Equatorial Guinea) के एक मिलिट्री कैम्प में एक के बाद एक कुल चार धमाकों की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले बाटा शहर में धमाके के बाद उठी आग की लपटों से ज्यादा नुकसान निकट के रिहायशी इलाकों में हुआ है.

TVGE चैनल द्वारा प्रसारित वीडियो फुटेज में बाटा के Nkoa Ntoma मिलिट्री कैम्प के चारो तरफ एक बड़े फैलाव वाले इलाके में इमारतों को जलता हुआ और आग की लपटों को फैलता हुआ दिखाया गया है, जिसमें आसमान में काले धुएं का मोटा गुब्बार उठता दिखाई दे रहा है.

टीवी फुटेज में बच्चों और बड़ों को मलबे से खींचते हुए देखा गया है. बाटा के अस्पताल में भी अराजक दृश्य दिखे, जहां फर्श पर घायल इलाज के इंतजार में पड़े थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ट्वीट में चेतावनी दी कि कई निवासी अभी भी मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं.

राष्ट्रपति तेओडोरो ओबियंग न्गुएमा के बयान के हवाले से कहा गया है कि स्थानीय किसानों को आग लगाने की अनुमति देने के बाद मिलिट्री कैम्प में स्टोर किए गए विस्फोटकों में धमाका हो गया. मिलिट्री कैम्प में ये विस्फोट रविवार की शाम चार बजे के करीब हुआ. राष्ट्रपति ने बयान में कहा, "विस्फोट इतना जोरदार था कि इससे बाटा में लगभग सभी मकानों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है."

बाटा ऑयल एंड गैस से समृद्ध अफ्रीकी देश गिनी का बड़ा शहर है, जहां देश की कुल 14 लाख आबादी में से लगभग 800,000 लोग रहते हैं - उनमें से अधिकांश गरीब हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence पर Rajya Sabha में बोले SP सांसद Ram Gopal Yadav