जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायल के हमलों में कम से कम 195 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. जबकि 120 अभी भी मलबे के नीचे लापता हैं. कम से कम 777 और घायल हो गए. फ़िलिस्तीनियों ने मलबे में फंसे पीड़ितों की तलाश शुरू कर दी. इजरायली सेना द्वारा हवाई हमलों ने गाजा शहर के समीप एक शरणार्थी शिविर में अपार्टमेंट इमारतों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान सामने आई फुटेज में बचावकर्मी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को मलबे से बाहर निकालते हुए दिखे.
हमास कमांड सेंटर और नीचे फैले सुरंगों के नेटवर्क को किया गया नष्ट
इजरायल ने कहा कि हमले में घरों में स्थापित हमास के कमांड सेंटर और नीचे फैले सुरंगों के नेटवर्क को नष्ट कर दिया गया. इजराइली सेना ने कहा कि उत्तरी गाजा में हमास के अभियानों की देखरेख करने वाले कमांडर सहित कई आतंकवादी मारे गए. वहीं 500 की शुरुआती सूची में कम से कम 320 विदेशी नागरिक, साथ ही दर्जनों गंभीर रूप से घायल गाज़ावासी, इज़रायल, मिस्र और हमास के बीच एक समझौते के तहत बुधवार को मिस्र में प्रवेश कर गए. गाजा सीमा अधिकारियों ने कहा कि सीमा पार करना गुरुवार को फिर से खुल जाएगा ताकि अधिक विदेशी बाहर निकल सकें.
7,500 विदेशी पासपोर्ट धारक लगभग दो सप्ताह में गाजा छोड़ देंगे
एक राजनयिक सूत्र ने कहा कि लगभग 7,500 विदेशी पासपोर्ट धारक लगभग दो सप्ताह में गाजा छोड़ देंगे. फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने कहा कि घनी आबादी वाले गाजा शहर में अल-कुद्स अस्पताल के आसपास गुरुवार तड़के जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी गई. इज़रायली अधिकारियों ने पहले ही अस्पताल को तुरंत खाली करने की चेतावनी दी थी, जिसे संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा है कि मरीजों को खतरे में डाले बिना ऐसा करना असंभव है.
हमास के दो कमांडर की मौत
इज़रायल ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को उसके हमलों में गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर जबालिया में हमास के दो सैन्य नेता मारे गए. गाजा के हमास द्वारा संचालित सरकारी मीडिया कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि जबालिया पर दो इजरायली हमलों में कम से कम 195 फिलिस्तीनी मारे गए.
ये भी पढ़ें : इज़रायली बंधक भी फ़िलिस्तीनियों की तरह ही "मौत" का सामना कर रहे हैं : हमास प्रमुख
ये भी पढ़ें : "मरीजों की जान खतरे में": गाजा के एकमात्र कैंसर अस्पताल में कामकाज ठप