न्यूयॉर्क के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 9 बच्चों समेत 19 की मौत; हादसे की वजह बना हीटर

मेयर एरिक एडम्स ने बताया, "न्यूयॉर्क में आग की घटना में 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, साथ ही कई अन्य लोगों की हालत गंभीर है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हादसे में घायल कई लोगों की हालत गंभीर
न्यूयॉर्क:

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भीषण आग हादसे की चपेट में आकर 19 लोगों की मौत हो गई है. न्यूयॉर्क के मेयर ने कहा कि शहर में रविवार को एक ऊंची इमारत में आग लगने की वजह से कम से कम से 19 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग जख्मी हो गए. इसमें 9 बच्चे भी शामिल हैं. यह घटना अमेरिका की सबसे भीषण आवासीय आग हादसों में से एक है. 

मेयर एरिक एडम्स ने सीएनएन को बताया, "19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, साथ ही कई अन्य लोगों की हालत गंभीर है." उन्होंने कहा कि 63 लोग घायल हुए हैं. मेयर ने कहा, "यह हमारे इतिहास में सबसे भीषण अग्निकांड में से एक है."

उन्होंने कहा, "जिन लोगों को हमने खो दिया, उनके लिए प्रार्थना करने में मेरे साथ शामिल हों, विशेष रूप से उन 9 बच्चों के लिए जिनकी इस घटना में जान चली गई."

एक अधिकारी ने कहा कि यह भीषण आग एक इलेक्ट्रिक हीटर की वजह से लगी. 

न्यूयॉर्क शहर के अग्निशमन विभाग के आयुक्त डेनियल निग्रो ने संवाददाताओं से कहा, "मार्शलों ने भौतिक साक्ष्यों और निवासियों के हवाले से मिली जानकारियों से निर्धारित किया है कि यह आग एक बेडरूम में एक पोर्टेबल इलेक्ट्रिक हीटर से शुरू हुई थी."

वीडियो: दिल्ली के चांदनी चौक में आग, 60 दुकानें जलकर राख

Featured Video Of The Day
Specially Capable Persons को बराबरी देने वाले Accessible India Campaign के 9 साल पूरे | Disability
Topics mentioned in this article