रूसी सेना में सहायक कर्मियों के तौर पर काम करने वाले 10 भारतीय स्वदेश लौट आए: विदेश मंत्रालय

जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘दस भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया गया है और वे स्वदेश लौट आए हैं.’’ रूसी सेना में सहायक कर्मचारी के रूप में काम करने वाले दो भारतीयों की जान चली जाने के बाद, भारत ने पिछले महीने अपने नागरिकों से ऐसी नौकरियां करके अपनी जान जोखिम में न डालने का आह्वान किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

रूसी सेना में सहायक कर्मियों के रूप में काम करने वाले दस भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया गया है और वे भारत लौट आए हैं. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत रूसी सेना में समान पदों पर कार्यरत अन्य सभी नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए रूस पर दबाव बना रहा है.

जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘दस भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया गया है और वे स्वदेश लौट आए हैं.'' रूसी सेना में सहायक कर्मचारी के रूप में काम करने वाले दो भारतीयों की जान चली जाने के बाद, भारत ने पिछले महीने अपने नागरिकों से ऐसी नौकरियां करके अपनी जान जोखिम में न डालने का आह्वान किया था.

जायसवाल ने कहा कि भारतीय पक्ष विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और रूस में कई अन्य संगठनों सहित विभिन्न स्तरों पर रूसी सेना में सेवारत सभी भारतीयों के मामले को बहुत सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन सभी लोगों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो अब तक हमारे संपर्क में आए हैं और स्वदेश लौटना चाहते हैं.'' खबरों में कहा गया था कि रूसी सेना के साथ काम करने के लिए पिछले साल से लगभग 200 भारतीय नागरिकों को भर्ती किया गया था.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
2006 Mumbai Local Train Blast Case में 189 बेगुनाहों की मौत का ज़िम्मेदार कौन है?
Topics mentioned in this article