इजरायल ने वेस्ट बैंक से 10 भारतीय मजदूरों को छुड़ाया, काम का झांसा देकर बना रखा था बंधक

‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि फलस्तीनी काम देने का वादा करके इन मजदूरों को वेस्ट बैंक के अल-जायेम गांव में ले गये और फिर उनके पासपोर्ट ले लिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मजदूरों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया (प्रतीकात्मक इमेज)
यरूशलम:

इजरायल ने बंधक बनाए गए गए 10 भारतीय मजदूरों को वेस्ट बैंक से छुड़ाया है. भारत के इन मजदूरों को वेस्ट बैंक के एक गांव से रात में बचाया गया, जहां पासपोर्ट छीन लिए जाने के बाद उन्हें एक महीने से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा गया था. स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को इजरायली जनसंख्या एवं इमीग्रेश अथॉरिटी के हवाले से यह खबर दी. ‘टाइम्स ऑफ इजरायल' ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि फलस्तीनी काम देने का वादा करके इन सभी को अल-जायेम गांव में ले गये और फिर उनके पासपोर्ट ले लिए. उनका इस्तेमाल करके इजरायल में प्रवेश करने की कोशिश की.

इजरायल काम करने गए थे मजदूर

खबर के अनुसार इन श्रमिकों को जनसंख्या और इमीग्रेशन अथॉरिटी ने इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) और न्याय मंत्रालय के साथ मिलकर चलाए एक रात के अभियान में बचाया गया. ये मजूदर मूल रूप से काम करने के लिए इजरायल आए थे. खबर के मुताबिक इन मजदूरों को एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचा गया है और बाद में उनके कामकाज की स्थिति तय की जायेगी. ऐसा कहा जाता है कि आईडीएफ ने पासपोर्टों के अवैध उपयोग की पहचान कर ली थी तथा बाद में उन्हें उनके मालिकों को लौटा दिया.

फलस्तीनियों ने इजरायल में एंट्री के लिए यूज किया भारतीय पासपोर्ट

समाचार पोर्टल ‘वाईनेटन्यूज' ने बताया कि फलस्तीनियों ने भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल आसानी से सीमाचौकी पार करके इजरायल में प्रवेश करने के लिए किया. इस पोर्टल के अनुसार इजरायली रक्षा बलों ने एक सीमा चौकी पर कुछ संदिग्धों को रोका, जिसके बाद भारतीयों की पहचान की गई. बताया जाता है कि पिछले एक साल में इजराइल में निर्माण उद्योग में काम करने के वास्ते करीब 16000 मजदूर आये.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: India vs New Zealand Final में भारत ने न्यूजीलैंड के तीन विकेट झटके