देश को मिला एक और टीका, जाइडस कैडिला की तीन डोज वाली वैक्सीन Zycov-D को मंजूरी

  • 3:51
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2021
कोविड के खिलाफ लड़ाई में भारत को एक और टीका मिला है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने जाइडस कैडिला के टीके Zycov-D को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. यह दुनिया का पहली DNA आधारित टीका है. इसे भारत सरकार के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है. ये तीन डोज का टीका है और इसे 12 साल से ऊपर के बच्चों को भी लगाया जा सकता है.

संबंधित वीडियो