कोविड के खिलाफ लड़ाई में भारत को एक और टीका मिला है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने जाइडस कैडिला के टीके Zycov-D को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. यह दुनिया का पहली DNA आधारित टीका है. इसे भारत सरकार के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है. ये तीन डोज का टीका है और इसे 12 साल से ऊपर के बच्चों को भी लगाया जा सकता है.