Zubeen Garg Death का सच? CM के आदेश पर फिर होगा पोस्टमॉर्टम! | Zubeen Garg Second Postmortem News असम के लेजेंडरी सिंगर ज़ुबिन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। लेकिन अब इस कहानी में एक नया मोड़ आ गया है। असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने ज़ुबिन गर्ग के दूसरे पोस्टमॉर्टम का आदेश दिया है। आखिर क्यों लिया गया ये फैसला? क्या मौत के पीछे कोई राज़ है? इस वीडियो में हमने हर सवाल का जवाब दिया है: ज़ुबिन गर्ग का दूसरा पोस्टमॉर्टम क्यों हो रहा है? असम के मुख्यमंत्री ने इस पर क्या कहा? क्या जनता कर रही थी इसकी मांग? ज़ुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार कब और कहाँ होगा? उनकी आवाज़ को AI से बचाने के लिए क्या किया जा रहा है? देखिए पूरी रिपोर्ट और जानिए इस संवेदनशील मामले की हर सच्चाई।