पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में 7 नवंबर को हुए चुनाव के लिए सोमवार को मतों की गणना की गयी. सत्ताधारी दल मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. सीएम जोरमथंगा स्वयं भी चुनाव हार गए हैं. राज्य में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने शानदार जीत दर्ज की है. पार्टी को 40 सदस्यों वाले विधानसभा में 27 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस पार्टी को पूर्वोत्तर भारत में भी निराशा हाथ लगी है. पार्टी के उम्मीदवार मात्र 1 सीट पर ही चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.